Lok Sabha Session :अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक

Lok Sabha Session

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अट्ठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र (Lok Sabha Session) 24 जून से शुरू होगा और तीन जुलाई तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, स्पीकर के चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से आहूत किया गया है। राज्यसभा के सत्र की समाप्ति तीन जुलाई को होगी।