पहली बरसात से खुली पिहोवा में विकास के दावे की पोल: हरमनदीप विर्क

Kurukshetra News
Pehowa News : पहली बरसात से खुली पिहोवा में विकास के दावे की पोल: हरमनदीप विर्क

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था और शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। बीते दिन हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों के कहने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले अंबाला-कैथल मार्ग के दोनों ओर लगे ब्लॉक टाइल्स की लेवलिंग सही न होने के कारण दुकानों के आगे पानी जमा होने से तालाब की स्थिति बन गई। Kurukshetra News

बारिश होने के दूसरे दिन बाद तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। दुकानों के आगे पानी जमा होने से दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि नगर पालिका शहर को सरस्वती नगरी के रूप में विकसित करने की जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है। मगर बुनियादी तौर पर स्थिति पहले जैसी ही है। कहीं कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा। जिस तरह जलभराव से लोग पहले परेशान रहते थे। आज भी लोग पहली बारिश से ही जलभराव से त्रस्त नजर आ रहे हैं। Kurukshetra News

बारिश के बाद सड़क किनारे दुकानों के आगे जलभराव की स्थिति से न केवल इलाके के लोगों को ही परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि राहगीरों जिसमें बच्चे, बूढ़े सभी शामिल हैं। हरमंदीप सिंह विर्क ने कहा कि यदि शहर की राजनेता और अधिकारी समय रहते नालों की सफाई करवाते तो यह स्थिति पैदा न होती। दूसरी तरफ अंबाला कैथल मार्ग के दोनों और लोग टाइम लगाए गए हैं। जिनकी लेवलिंग नहीं की गई है। जिस कारण बारिश का पानी दुकानों के आगे खड़ा हो जाता है। नगर पालिका को चाहिए कि शहर के बीचों बीच सड़क के दोनों और लगे हुए ब्लॉक टाइल्स की लेवलिंग करें ताकि बारिश के मौसम में दुकानों के आगे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– ICC News : पाकिस्तान के उड़ेंगे होश, छिन सकती है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, जानिए क्यों…