अब खन्ना शहर होगा कूड़ा मुक्त, लगेगा पंजाब का पहला ‘पायलट प्रॉजैक्ट’

Ludhiana News
Khanna News: अब खन्ना शहर होगा कूड़ा मुक्त, लगेगा पंजाब का पहला ‘पायलट प्रॉजैक्ट’

कैबिनेट मंत्री ने 4.08 करोड़ का वर्क ऑर्डर किया जारी | Ludhiana News

खन्ना/लुधियाना (सच कहूूँ/जसवीर सिंह गहल)। Khanna News: शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए पंजाब राज्य का पहला पायलट प्रॉजैक्ट खन्ना शहर में स्थापित होने जा रहा है, जिसके तहत शहर के हर वार्ड के हर घर में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर उठाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री पंजाब तरुनप्रीत सिंह सौंद ने दी। पंजाब सरकार द्वारा खन्ना शहर में डोर-टू-डोर कुलैक्शन सेग्रीगेशन एंड मैन्टीनैंस ऑफ खन्ना सिटी के काम के लिए 4.08 करोड़ रुपये की राशि का वर्क आॅर्डर जारी करते कैबिनेट मंत्री ने प्रॉजैक्ट संबंधी सीएम भगवंत मान का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया। Ludhiana News

उन्होंने कहा कि इस प्रॉजैक्ट के आने से शहर के किसी भी सैकेंडरी प्वार्इंट पर कूड़ा नहीं फैंका जाएगा, जिससे शहर के सभी वार्डों में कूड़ा खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रॉजैक्ट अधीन खन्ना शहर के सभी रिहायशी, कर्मिशियल, रेहड़ी फड़ी वालों को यूजर नम्बर जारी करते हुए एप से जोड़ा जाएगा व कूड़े का बिल हर यूजर को मैसेज द्वारा मोबाईल पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासी यूजर चार्जेस को ऑनलाईन व ऑनलाईन दोनों तरीके से अदा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी एक शिकायत सैल भी स्थापित किया जा रहा है व 60 मिनट में कूड़ा संबंधी प्राप्त हुई शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके उनके साथ नगर कौंसिल खन्ना के कार्यकारी अधिकारी चरनजीत सिंह के अलावा उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– मण्डावर में असलहों के बल पर रेत खनन कर रहा ठेकेदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here