कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Lok Sabha Election: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण का मतदान पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी व सुदृढ़ व्यवस्था के चलते कैराना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मतदान में बीमार व वृद्ध मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ में हिस्सा लिया। कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 57.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। वहीं, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से चौकन्ना नजर आया। Kairana News
सहारनपुर मंडलायुक्त व डीआईजी ने भी कैराना पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के तहत जिले के अति संवेदनशील कैराना विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार प्रात: सात बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही कस्बे एवं देहात क्षेत्र के मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए, जिसके चलते कई मतदेय स्थलों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आई। मतदाताओं ने उत्साह के साथ में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र के मतदेय स्थलों का भ्रमण करके निरन्तर निरीक्षण करते रहे। Kairana News
कुछ मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात रहे। सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. ह्रषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी अजय साहनी ने कैराना पहुंचकर कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज पर बने मतदेय स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे के बाद भी क्षेत्र के कुछ बूथों पर मतदान जारी रहा। इस प्रकार कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 57.02 फीसद मतदान हुआ। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बंबीहा गैंग के दो सदस्य तीन पिस्तौल सहित गिरफ्तार