आजादी के बाद पंजाब में बनेगी पहली नहर: मुख्यमंत्री मान

Punjab News
Muktsar News: नहर के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम भगवंत मान।

सीएम भगवंत मान ने मालवा नहर के प्रॉजेक्ट के कार्यों का किया निरीक्षण

  • मुक्तसर, फिरोजपुर व फाजिल्का के 62 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा | Punjab News

दोदा/श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ/रविपाल)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शनिवार को गिद्दड़बाहा के गांव दोदा में मालवा नहर के प्रॉजेक्ट के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। मान ने कहा कि आजादी के बाद राज्य में पहली बार नहर बनने जा रही है। यह नहर हरिके पत्तन से निकाली जाएगी जोकि 149 किलोमीटर लंबी, 50 फुट चौड़ी होगी और 12.5 फुट गहरी बनाई जाएगी। इस पर 2,300 करोड़ रुपये लागत आएगी। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इस नहर से मालवा क्षेत्र के तीन जिलों मुक्तसर, फिरोजपुर व फाजिल्का के 62 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा और दो लाख एकड़ जमीन को नहरी पानी मिलेगा। Punjab News

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पास से राजस्थान फीडर व सरहिंद फीडर नहर गुजरती है। राजस्थान फीडर से वे पानी नहीं ले सकते। पुराने कानून बने हुए हैं लेकिन इधर से पानी पाकिस्तान को जा रहा है। ये कहां लिखा है कि इंटरनेशनल स्तर पर पानी जा सकता है। लेकिन वह नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। आजादी के बाद पहली नहर बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जो काम 40 साल पहले हो जाना चाहिए था वे अब हो रहा है इस बात का दुख लगता है। Punjab News

इस मौके कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया, एमएलए जगदीप सिंह काका बराड़, एमएलए जगरूप सिंह गिल, एमएलए नरेन्द्र पाल सिंह सवना, हरप्रीत सिंह सूदन डिप्टी कमिशनर, चेयरमैन प्रितपाल शर्मा एडवोकेट, चेयरमैन सुखजिन्दर सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Punjab News

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने यमुना तटबंध का निरीक्षण करके दिए निर्देश