रूसी विमान के अपनी सीमा में घुसने पर द.कोरिया ने की गोलीबारी

Russian Aircraft

सोल (एजेंसी)

दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को अपनी वायु सीमा में रूसी सैन्य विमान के घुसने के बाद उसे चेतावनी देने के लिए उस पर गोलीबारी की। स्थानीय मीडिया ने ज्वायंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि रूसी बमवर्षक आज सुबह दक्षिण कोरिया के पूर्वी द्वीप के ऊपर इसकी हवाई सीमा में प्रवेश कर गया।

यह पहली बार है कि कोई रूसी सैन्य विमान ने दक्षिण कोरियाई हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। रूसी बमवर्षक ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:09 बजे और सुबह 9:33 बजे दो बार करीब तीन मिनट के लिए दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में उड़ान भरा। दक्षिण कोरियाई वायु सेना के एफ-15के और केएफ-16 जैसे लड़ाकू जेट विमानों ने रूसी विमानों को चेतावी देने के लिए उस पर गोलियां दागी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।