नई दिल्ली। आज देश के कई राज्य भीषण गर्मी का (Weather) प्रकोप झेलने को मजबूर हैं। सूर्य की आग बरसाती किरणें और बढ़ते टैम्प्रेचर के चलते लोगों की जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी भयंकर गर्मी की मार से बचने या राहत के लिए मौसम विभाग ने कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन आईएमडी ने अगले दो दिन हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। यानि अभी गर्मी और जलाएगी।
यह भी पढ़ें:– सत्येंद्र जैन की तिहाड़ में बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग में दाखिल
देश की राजधानी में गर्मी की बात करें तो गुजरे दिनों में गर्मी (Weather) तेजी से बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में तो पारा 45 डिग्री से भी पार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। नजफगढ़ का तापमान बताएं तो 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जोकि अभी तक का रिकॉर्डतोड़ तापमान है। आईएमडी की मानें तो अगले 2 दिन गर्मी और जलाएगी, परेशानियां बढ़ाएगी।
आंधी-बरसात होने के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि गिर सकती है
राजस्थान की बात करें तो भयंकर गर्मी के बीच वहां हल्की-फूल्की (Weather) बारिश शुरू हुई है। उदयपुर, नागौर में थोड़ी बारिश के बाद भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहां भी बादल थोड़े बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिन राज्य में बारिश और आंधी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजस्थान की पिछले एक दिन की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीकानेर, जयपुर, भरतपुर तथा अजमेर के जिलों में आंधी-बरसात होने के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि गिर सकती है, जिससे तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मोसम के केंद्र जयपुर ने आज दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया जा रहा है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 23 से 25 मई अजमेर, अलवर, (Weather) भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर , टोंक, ,जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटें में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में सक्रिय होगा जिससे उत्तरी भारत के लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, सहित उंचीं पहाड़ियों पर बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस सिस्टम का प्रभाव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में देखने को मिल सकता है।