जिला नागरिक अस्पताल में जमीन नाम न होने की वजह से शुरू नहीं हो पा रहा फायर फाइटिंग सिस्टम

Kaithal News
Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में जमीन नाम न होने की वजह से शुरू नहीं हो पा रहा फायर फाइटिंग सिस्टम

करीब 6 महीने पहले बाकी सभी काम हो गए थे पूरे

2022 में हुई थी शुरुआत, एक करोड़ की लागत से तैयार हुआ है पूरा सिस्टम | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम का काम पूरा हुए करीब छह महीने बीत चुके है। इसका बजट करीब एक करोड़ रुपये का था लेकिन सब काम पूरा होने के बावजूद अभी तक अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम शुरू नहीं हो सका। इसका बड़ा कारण है स्वास्थ्य विभाग के नाम जमीन का न होना। जमीन नाम न होने से एनओसी नहीं मिल रही। जब तक अस्पताल की जमीन विभाग के नाम नहीं होगी, तब तक फायर फाइटिंग सिस्टम शुरू नहीं होगा। ऐसे में अभी अस्पताल में आग से निपटने के लिए प्रबंध नहीं हो पाएंगे।

बता दें कि फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का काम लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब एक करोड़ रुपये की लागत किया गया है। यह कार्य वर्ष 2022 की शुरूआत में शुरू किया गया था, जो इसी साल के अप्रैल में पूरा हुआ है। यहां पर विभाग की ओर से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के तहत पाइप लाइन तो डाल दी गई थी। परंतु पानी की टैंक का निर्माण कार्य बाकी था। इसे भी करीब पांच महीने पहले ही पूरा किया गया है। Kaithal News

गौरतलब है कि हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जमीन अस्पताल के नाम होने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगा। इसके बाद जमीन अस्पताल के नाम हो जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फायर बिग्रेड से फायर की एनओसी मिल जाएगी। फिलहाल अस्पताल की जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नाम है।

अस्पताल में वार्ड से लेकर हर कमरे तक पहुंचाई है पानी की पाइप | Kaithal News

लोक निर्माण विभाग ने अस्पताल में आग से निपटने के लिए प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत अस्पताल में प्रत्येक वार्ड से लेकर कमरे तक पानी की पाइपलाइन पहुंचाई गई है। जिससे आग लगने की स्थिति में काबू पाया जा सके। परंतु अभी तक फायर की एनओसी न मिलने की स्थिति में यह परियोजना की अधर में लटक गई है।

जिला नागरिक अस्पताल में आग से निपटने के लिए फायर की एनओसी अस्पताल की जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम न होने के कारण नहीं मिल रही है। इसको लेकर आला अधिकारियों की ओर से जमीन नाम करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए राजस्व विभाग में पत्राचार किया गया है। जमीन नाम होते ही एनओसी मिल जाएगी। इसके बाद फायर फाइटिंग सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा।
                                                 – डॉ. सचिन मांडले, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल

यह भी पढ़ें:– Weather: फोरलेन पर यात्रा करने वाले वाहन चालक हो जाओ सावधान, जल्द पढ़ें ये खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here