श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया

Meerapur News
Meerapur News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Krishna Janmashtami: कस्बे के प्रतिष्ठित शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष आयोजन किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री सुशील कुमार शर्मा, प्रबंधक शिखा शर्मा और डायरेक्टर राजेश शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। Meerapur News

विद्यालय में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस भास्कर,खुराना,रमन और रामानुजन के विद्यार्थियों के मध्य कड़ी टक्कर हुई।बाल गोपालों के रूप में सजे विद्यार्थियों ने अपने उत्साह और कुशलता से मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें खुराना हाउस के विद्यार्थियों ने सबसे पहले अपनी मटकी फोड़कर विजयी परचम लहराया। भास्कर हाउस द्वितीय स्थान और रामानुजन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। Meerapur News

प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन सच्चाई, धर्म, और निष्ठा की मिसाल है, जिसे हमें अपने आचरण में उतारना चाहिए। Meerapur News

इसके अलावा, कई विद्यार्थियों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर अपनी प्रस्तुति दी। उनकी मनमोहक झांकियों ने सभी का दिल जीत लिया और पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस कार्यक्रम की साज सज्जा के लिए विद्यालय की शिक्षिका सृष्टि चौधरी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की और प्रसाद वितरण किया गया। इस प्रकार, शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्यता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– सभी 6जी पेटेंट में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी का लक्ष्य