Haryana: कैथल, सच कहूं/ कुलदीप। शहर में देवीगढ़ रोड से नए सर छोटूराम चौक(करनाल चौंक) के बीच आने वाली कॉलोनीवासियों को अब जल्द ही गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से देवीगढ़ रोड से सर छोटूराम चौक तक नए सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत करीत ढाई किलोमीटर लंबी नई सीवरेज लाइन बिछाकर कॉलोनियों की निकासी को उससे जोड़ा जाएगा। हालांकि इस कार्य के एस्टीमेट करीब डेढ़ वर्ष पहले तैयार किए गए थे, लेकिन यह बजट के अभाव में अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाया था। अब विभाग ने संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। नई लाइन का कार्य पूरा होते ही शहर में विकास कार्य तो होगा ही, साथ में आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। जन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर एक महीने के अंदर कार्य शुरू होने की संभावना जताई है।
पहले अवैध कॉलोनी के चलते नहीं हो सका कार्य | Haryana
बता दें कि देवीगढ़ रोड से लेकर करनाल रोड पर बनाए गए छोटू राम चौक पर आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां बसी हैं। इनमें से कई कॉलोनियां पहले अवैध थी, लेकिन सरकार ने पिछले साल ही इन कॉलोनियों को वैध किया था। अब कॉलोनियों के वैध होने के बाद यहां पर सीवरेज की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस क्षेत्र में मायापुरी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, हरसौला बस्ती आदि कॉलोनियां हैं।
सडक तोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग से मांगी अनुमति
विभाग ने लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग से सडक को एक ओर से तोडऩे की अनुमति मांगी है। जींद रोड पर बिछाई जाने वाली इस लाइन के लिए देवीगढ़ रोड से लेकर चौक तक सडक को तोड़ा जाएगा। विभाग ने अधिकारियों ने जल्द अनुमति मिलने की बात कही है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिल्ला ने बताया कि विकास के इस प्रोजेक्ट करीब डेढ़ वर्ष पहले कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बजट के अभाव में कार्य रूका हुआ था। अब विभाग जल्द कार्य शुरू करने के प्रयास में है। उम्मीद है कि जल्द ही सडक को तोडऩे की अनुमति मिल जाएगी। उसके साथ ही लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास रहेगा।
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: डायल-108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने वेतन में वृद्धि तथा दिल्ली और हरियाणा की तर्ज पर वेतन सीधे कर्मचारियों के ...
सेवादारों ने 75 पौधे रोपित किए और सफाई अभियान चलाकर एकत्रित किया 70 बैग कूड़ा
बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: रूहानियत के सच्चे रहबर पूज्य ...
तीन बाइक, चार मोबाइल, तीन खंजर और एक लोहे की रॉड बरामद
फिल्लौर/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Phillaur News: पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को पे...
रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। Ratia News: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नहरी पेयजल की पाइप लाइन बिछाने को लेकर वार्ड 1 में सिटी थाना से लेकर पीर खान...
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला बार एसोसिएशन कैराना के निर्वाचन हेतु चल रही प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के ल...
5 वारदातें स्वीकारी, महंगे शौक व जल्द अमीर बनने के चक्कर में देते थे वारदात को अंजा
पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: सीआईए टू पुलिस टीम ...