Haryana: हरियाणा के इस शहर की बदल जाएगी किस्मत, सात करोड़ रुपये होंगे इस कार्य के लिए खर्च, जानिये…

Haryana
Haryana: हरियाणा के इस शहर की बदल जाएगी किस्मत, सात करोड़ रुपये होंगे इस कार्य के लिए खर्च, जानिये...

Haryana: कैथल, सच कहूं/ कुलदीप। शहर में देवीगढ़ रोड से नए सर छोटूराम चौक(करनाल चौंक) के बीच आने वाली कॉलोनीवासियों को अब जल्द ही गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलने वाली है।  इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से देवीगढ़ रोड से सर छोटूराम चौक तक नए सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत करीत ढाई किलोमीटर लंबी नई सीवरेज लाइन बिछाकर कॉलोनियों की निकासी को उससे जोड़ा जाएगा। हालांकि इस कार्य के एस्टीमेट करीब डेढ़ वर्ष पहले तैयार किए गए थे, लेकिन यह बजट के अभाव में अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाया था। अब विभाग ने संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। नई लाइन का कार्य पूरा होते ही शहर में विकास कार्य तो होगा ही, साथ में आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। जन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर एक महीने के अंदर कार्य शुरू होने की संभावना जताई है।

Health News: कैंसर का काल तो लिवर का मित्र है ये पौधा! जड़ और पत्तियां भी सेहत को बनाएगी मजबूत

पहले अवैध कॉलोनी के चलते नहीं हो सका कार्य | Haryana

बता दें कि देवीगढ़ रोड से लेकर करनाल रोड पर बनाए गए छोटू राम चौक पर आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां बसी हैं। इनमें से कई कॉलोनियां पहले अवैध थी, लेकिन सरकार ने पिछले साल ही इन कॉलोनियों को वैध किया था। अब कॉलोनियों के वैध होने के बाद यहां पर सीवरेज की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस क्षेत्र में मायापुरी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, हरसौला बस्ती आदि कॉलोनियां हैं।

सडक तोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग से मांगी अनुमति

विभाग ने लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग से सडक को एक ओर से तोडऩे की अनुमति मांगी है। जींद रोड पर बिछाई जाने वाली इस लाइन के लिए देवीगढ़ रोड से लेकर चौक तक सडक को तोड़ा जाएगा। विभाग ने अधिकारियों ने जल्द अनुमति मिलने की बात कही है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिल्ला ने बताया कि विकास के इस प्रोजेक्ट करीब डेढ़ वर्ष पहले कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बजट के अभाव में कार्य रूका हुआ था। अब विभाग जल्द कार्य शुरू करने के प्रयास में है। उम्मीद है कि जल्द ही सडक को तोडऩे की अनुमति मिल जाएगी। उसके साथ ही लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here