तहसील परिसर नाथूसरी चौपटा में किसानों ने मांगों को लेकर पक्के मोर्चा पर धरने में गरजें किसान
चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर वीरवार को भी तहसील कार्यालय परिसर नाथूसरी चौपटा (Nathusari Chopta) में अनिश्चिचत कालीन धरना जारी रखा। किसानों ने मांगों को लेकर रोष मार्च निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:– भाषा विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अवसर
किसानों ने मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल के नेतत्व में पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। किसानों (Farmers) को सरपंच एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया हुआ है। किसान यूनियन के अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा, रोहतास, संदीप कासनियां, जगदीश चाडीवाल, नरेंद्र, महेंद्र, बंशीलाल, कर्ण, बलराम सहारण शक्कर मंदोरी, सहित कई किसानों ने चौपटा में रोष मार्च निकाला। इसके बाद चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल, जिला महासचिव दिवान सहारण ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर (CSC Centre) के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए। इस दौरान जगत पाल , संदीप कासनियां, सुंदर शाहपुरिया, नेशी औलख, देव सहारण, रोहताश पूनिया, सुरेंद्र कासनिया, रविन्द्र, राजेश न्यौल, हरिसिंह सहारण,श्योना डुडी, राममूर्ति, इंद्रपाल, सीता राम,उमेद कुलडिया, राजकुमार सहित कई मौजूद रहे।