मकान की पहली मंजिल पर सोता रहा परिवार, चोरों ने कर दिया हाथ साफ

Hanumangarh News
मकान की पहली मंजिल पर सोता रहा परिवार, चोरों ने कर दिया हाथ साफ

वार्ड 59 में रात्रि को हुई वारदात, नकदी-जेवरात पार, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

हनुमानगढ़। जंक्शन के सुरेशिया में गुरुवार रात्रि को मकान में घुसे अज्ञात चोर नकदी व सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात के समय मकान मालिक व परिवार के सदस्य मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। शुक्रवार सुबह नींद खुलने पर परिवार के सदस्यों को चोरी का पता चला। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए। मकान मालिक की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत किया गया है। Hanumangarh News

ADVERTISEMENT

चोरी की वारदात से मोहल्ले में हडक़म्प मच गया। प्रिन्स पुत्र नरेश कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 59, जोगियों वाली गली, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 11-12 बजे वह व परिवार के सदस्य घर में पहली मंजिल पर सो गए। रात्रि करीब 1.20 बजे दो अज्ञात लडक़े बाइक पर आए। इनमें से एक लडक़े के हाथ में डंडा था। आते ही सबसे पहले उसने घर में लगा मुख्य सीसीटीवी कैमरा दीवार पर चढक़र तोड़ दिया व अपने साथ ले गया। थोड़ी देर बाद पुन: बाइक पर दोनों लडक़े आए व दूसरा कैमरा भी तोड़ लिया। कैमरे तोडक़र घर में घुसे।

इसके बाद कमरे में रखी अलमारी से 2 लाख रुपए नकद जो उन्होंने किसी से कारोबार के लिए ब्याज पर लेकर रखे थे व अलमारी से सोने के गहने जिसमें एक सोने की चेन व तीन अंगूठी कुल वजनी करीब 3-4 तौला चोरी कर ली। उन्हें शुक्रवार सुबह 7 बजे चोरी की घटना का तब पता चला जब वे उठकर नीचे कमरे में आए। अलमारी खुली थी व सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो दोनों कैमरे गायब थे। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की तो पता चला कि रात्रि 1.20 बजे दो अज्ञात लडक़ों ने वारदात को अंजाम दिया।

प्रिन्स के अनुसार उनके घर के सामने शामण नाम की औरत रहती है जो गलत धंधों में संलिप्त है। वे उसे रोकते हैं। इसलिए वह उनके साथ रंजिश रखती है व धमकियां देते रहती है। उक्त महिला उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हटवाने के लिए आमदा थी। पूरे मोहल्लेवासियों की सहमति से उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की हुई है। उसे शक है कि इसी रंजिश के चलते शामण नामक महिला ने उसके घर चोरी करवाई है। प्रिन्स अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

ADVERTISEMENT

उधर, सूचना मिलने पर एएसआई सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि बुधवार रात्रि को भी जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में एक सूने मकान व मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। इससे पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में भय का माहौल है। Hanumangarh News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here