डेरा श्रद्धालु परिवार ने पोती होने की खुशी में बांधी नीम

Barnala News
Dhanaula News : पोती दनिसा के जन्म की खुशी में नीम बांधते परिजन।

धनौला/बरनाला (सच कहूँ/लाली धनौला)। Dhanaula News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर मानवता भलाई कार्यों में भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी के तहत कृष्ण इन्सां व 15 मैंबर सरोज इन्सां ने अपने घर पोती के जन्म लेने की खुशी में नीम बांधी। उन्होंने कहा कि हमें पोती होने की बेहद्द खुशी है व बेटी-बेटी एक समान है। दरअसल गुप्ता परिवार का छोटा बेटा व नवजात बच्ची दनिशा के पिता मेजर राजन गुप्ता अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने उपरांत अपनी सेवाएं देश को समर्पित करना चाहते थे। Barnala News

इसलिए उन्होंने बतौर डॉक्टर इंडियन आर्मी में कैप्टन रैंक पर भर्ती होकर साढ़े 5 साल तक देश की सेवा की। उनकी पत्नी डॉ. कोनिका गुप्ता इस समय अमेरिका में एमएस रैटीना (आंखों ) की सर्जन हैं। मेजर राजन गुप्ता के बड़े भाई डॉ. रजत गुप्ता (डायरैक्टर हैल्थ, बोस्टन) ने फोन पर बात करते खुशी का इजहार किया व बताया कि यह सब पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहमत से ही संभव हुआ है। इस मौके 15 मैंबर शमा इन्सां, 15 मैंबर लक्ष्मी इन्सां, सुनीता इन्सां, परवीन इन्सां, शुष्मा इन्सां व जग्गर इन्सां उपस्थित थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Vegetable Prices: लाल हुआ टमाटर, बिक रहा है इतने रुपए प्रति किलो, प्याज ने भी रुलाया, जाने सब्जियों के भाव