मासूम की गर्दन काटकर निकाल ली थी आँखें

The eyes of the innocent had been cut off

भतीजे के हत्यारे चाचा को फांसी की मांग

  •  कोर्ट तीन जून को सुनाएगी सजा

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। आठ साल के मासूम भतीजे की निर्मम हत्या करने वाले चाचा राहुल त्यागी को दोषी करार दे दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश बिमलेश तवंर तीन जून को अपना फैसला सुनाएंगे। वहीं हत्याकांड के बाद से ही मृतक बेटे के पिता लगातार गुहार लगा रहा है कि दोषी को गोली मार दो या फिर फांसी दे दो। गोबिंदपुरी में अमरजीत व उसके चचेरे भाई राहुल त्यागी का मकान साथ-साथ है। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। एक दिन राहुल ने अपनी पत्नी की फोटो अमरजीत के मोबाइल में देख ली।

  • आरोपी की शादी भी मृतक के परिवार ने ही करवाई थी

जिसके बाद उसे शक हो गया कि दोनों के बीच अवैध संबंध है।  अमरजीत को सबक सिखाने के लिए राहुल ने आठ साल के यतिन (अमरजीत का छोटा बेटा) की हत्या का प्लान बनाया। दिवाली के दिन वह बच्चे को कमरे में ले गया और वहां वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की शादी भी मृतक के परिवार ने ही करवाई थी। दिवाली के दिन अमरजीत व राहुल ने सुबह के समय मिलकर बाजार में खरीदादारी की थी। वहां से वापिस आकर राहुल ने करीब 11 बजे वारदात को अंजाम दिया।  19 अक्टूबर 2017 को गोबिंदपुरी में आठ साल के यतिन की निर्मम हत्या को देखकर हर किसी का दिल दहल गया था।

  • पुलिस कर्मचारी भी हत्या के तरीके को देखकर थे हैरान
  •  पुलिस के मुताबिक राहुल पहले यतिन को छत पर बने कमरे में ले गया
  •  कमरा बंद कर उसकी गर्दन चाकू से काटी
  •  फिर आंखे निकाली और बाद में लोहे की राड से कई वार किए
  •  जिससे सिर के कई टुकड़े हो गए

  हत्या के बाद आरोपी कमरा बंद कर फरार हो गया। लेकिन दशहरा ग्राउंड के पास जाकर वह गिर गया। वहां पर लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। अमरजीत के घर पर पुलिस पहुंचने के बाद ही परिजनों को यतिन की हत्या के बारे में पता चला।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।