Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की दरिंदगी की हद!

Jammu And Kashmir
Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की दरिंदगी की हद!

Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले में आतंकवादियों की दरिंदगी की हद इस कद्र दिखाई दी कि बस के खाई में गिरने के बाद भी बस पर गोलीबारी करते रहे। इस बात का खुलासा ‘मृत होने का नाटक’ करके अपनी जान बचाने वाले जीवित लोगों ने किया। Jammu And Kashmir

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियासी हमले में जीवित बचे एक व्यक्ति ने बताया कि कि आतंकवादियों द्वारा बस को खाई में गिराने के बाद भी उस पर गोलीबारी की गई ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लोग मारे गए हैं’। जीवित बचे व्यक्ति ने कहा कि कुछ यात्रियों ने जीवित रहने के लिए मृत होने का नाटक किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने बताया, ‘‘वे 6 से 7 आतंकवादी थे, जिनके चेहरों पर नकाब थे। शुरू में उन्होंने सड़क के चारों ओर से बस को घेरकर उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में जब बस खाई में गिर गई, तो वे बस की ओर आए और यह सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी करते रहे कि सभी लोग मारे गए।’’ Jammu And Kashmir

20 मिनट तक बस पर गोलीबारी करता रहा आतंकवादी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मीडिया रिपोर्ट में बताया गया, ‘‘मैंने एक आतंकवादी को बस पर गोलीबारी करते देखा। वह बस के खाई में गिरने के बाद भी 20 मिनट तक उस पर गोलीबारी करता रहा। यात्रियों ने आतंकवादियों को यह विश्वास दिलाने के लिए ऐसा नाटक किया कि वे मर चुके हैं। यह घटना शाम 6 बजे शिवखोरी (रियासी) से वैष्णो देवी के लिए बस पकड़ने के 30 मिनट बाद हुई। हम डरे हुए थे और बस अपने घर वापस जाना चाहते थे। बस में बच्चे और महिलाएँ भी थीं और सभी घायल हो गए। इस हमले के 10 से 15 मिनट बाद पुलिस और स्थानीय लोग हमें बचाने के लिए पहुँचे’’।

एक अन्य जीवित बचे व्यक्ति ने बताया, ‘‘मैं शिवखोरी के दर्शन के लिए गया था। लौटते समय, कुछ लोगों ने हमारी बस पर गोलीबारी कर दी। बाद में बस एक खाई में गिर गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। बस के गिरने के बाद भी गोलीबारी बंद नहीं हुई। मुझे लगता है कि वहाँ 2-3 आतंकवादी थे। मेरे बेटे ने देखा कि एक आदमी हमारी बस पर पीछे से गोली चला रहा था’’। Jammu And Kashmir

मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी बस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बात की पुष्टि एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई। इसके अलावा, सिन्हा ने हमले में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की है। Jammu And Kashmir

PM Kisan Yojana: कार्यभार संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिया किसानों को पहला तोहफा!