ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ /डॉ रविंद्र सिंह)। इंडिया एक्सपो एवं यूजीजे फाउंडेशन और मीडिया क्लब ऑफ इंडिया ( एमसीआई) के संयुक्त प्रयासों से कारगिल शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इंडिया एक्सपो सेंटर में “कारगिल रजतम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें सेना और सुरक्षाबलों के जांबाज वीर जवानों और वीर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। और वीर शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ कारगिल रजतम महाआयोजन में शिरकत की। उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि देश के जांबाज वीर शहीदों और उनके परिवारों का पूरा देश सम्मान करता है।
हम वीर शहीदों के परिवारों के साथ है। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। और खासकर गांव में ऐसे आयोजन जरूर होने चाहिए। क्योकि बड़ी संख्या में देश का जवान गांव के परिवेश से आता है। युवाओं में देश भक्ति की अलख जगाने के लिए और शहीदों के शौर्य को युवाओं तक पहुँचाने का ये सही माध्यम है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए है। उन्होंने कहा कि देश में तिरंगे और वीरों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सरकारों को पूर्व में चिट्ठी लिखी है कि जो भी विदेश जाए वो अपने साथ राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) जरूर लेकर जाए,सरकार ऐसा जरूरी करे।
उन्होंने कहा कि हम जब भी बाहर देश जाते है, तो देश का राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा) साथ लेकर जाते है। जो हमें हरदम अपने भारत देश की याद दिलाता रहता है। कार्यक्रम को शुरू एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार , नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली,आईआईए के रामजी सुनेजा ने दीप प्रज्वलित कर और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया। कार्यक्रम में जहां कारगिल की जंग के अतिरिक्त अन्य सेवाओं में पुरस्कृत सेना के जांबाज वीर और वीर शहीदों के परिवारों के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों के 45 जांबाज और परिवारों को सम्मानित किया गया। जिनमे कीर्ति चक्र मेजर स्वर्गीय अनुराग नौटियाल की धर्म पत्नी उमा नौटियाल , जय सिंह की पत्नी सुखबीरी देवी, वीर चक्र स्वर्गीय साहिल शर्मा की माता किरण शर्मा , विजयंत थापर के परिवार, उदय सिंह की पत्नी सुरेश देवी आदि सम्मिलित शामिल हुए ।जबकि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।
ये रहे कार्यक्रम के विशेष मुख्य का आकर्षण
इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित कारगिल शौर्य कार्यक्रम में जहां कारगिल की जंग के अतिरिक्त अन्य सेवाओं में पुरस्कृत सेना के जांबाज वीर और वीर शहीदों के परिवारों के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों के जांबाज भी सम्मानित हुए ।
कारगिल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अनोखे राष्ट्रभक्त उमेश गोपीनाथ जाधव रहे। जिनके जरिए पिछले पांच सालों में देशभर के अलग -अलग क्षेत्रों से सेना और सुरक्षाबलों के करीब दो सौ से ज्यादा शहीद जांबाजों के घर से लाई गई मिट्टी से भरे कलश थे। कार्यक्रम में उन्हें संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि दी गई।
स्कूल,कॉलेज और विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों ने दिखाई अनोखी प्रतिभा
इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित कारगिल शौर्य कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न संस्थाओं के कलाकार अपने -अपने ढंग से शौर्य दिवस पर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की वीरता और अदम्य साहस से परिपूर्ण प्रस्तुतियां देकर उन्हें वीर जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिनमे दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कूल नोएडा,न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल, मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी,ग्रेटर नॉएडा,जीएल बजाज इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी एन्ड मैनजमेंट,ग्रेटर नॉएडा,जेएनआईओटी ,ग्रेटर नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा वोर्ल्ड स्कूल,आर्यदीप पब्लिक स्कूल गलगोटिया यूनिवर्सिटी,तरंग फाउंडेशन ,तान्डविका स्कूल ऑफ़ का डांस नर्त्य,दिव्य तरंग टीम आदि स्कूलों,कॉलेजों और संस्थाओं ने अपने -अपने ढंग से शौर्य दिवस पर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की वीरता और अदम्य साहस से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी।
जिला प्रशासन ने शासन की योजनाओं को किया प्रदर्शित
कारगिल शौर्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी क मनीष के निर्देशन में जिला पूर्व सैनिक कल्याण विभाग का वीर और शहीद परिवारों को बुलाने में विशेष सहयोग रहा।और जिला पूर्व सैनिक कल्याण विभाग अधिकारी कपिल और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। जबकि जिले स्वास्थ्य , शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि विभाग आदि सहित दर्जन भर विभागों की ओर से सरकार की ओर संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के स्टॉल भी लगाए गए थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर में राकेश टिकैत ने कराई अपने स्वास्थ्य की जाँच
इंडिया एक्सपो मार्ट में दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में फेलिक्स हॉस्पिटल ने चिकित्सा शिविर लगया और पल्स रक्तदान शिविर लगाया जिसमें करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने भी फेलिक्स अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर, अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच तसल्ली पूर्वक की और जांच में सब कुछ पाया।
कारगिल शौर्य दिवस कार्यक्रम में यह गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तेजपाल नागर , भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, वीके कोहली, आईआईए के रामजी सुनेजा , फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जबकि गौतमबुद्ध नगर की भी दर्जनों प्रसिद्ध एवं प्रमुख संस्थाओं की भागीदारी रही।
कारगिल रजतम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
कारगिल रजतम महा आयोजन का उद्देश्य,देश के जांबाज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना , याद करना और उनके परिवारों को सम्मानित करने के साथ – साथ देश की भावी युवा पीढ़ी को उन जांबाज वीरों के शौर्य और पराक्रम से अवगत कराते हुए,उनमें देश भक्ति और भारत की संस्कृति को प्रज्वलित रखना है।
क्या हुआ था कारगिल में?
ज्ञात रहे कि हम सभी की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे डाली,हम सभी का फर्ज है कि हम ऐसे वीरों को याद करें। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999, जब हम अपने असली नायकों को याद करते हैं और सलाम करते हैं, कारगिल की ऐतिहासिक लड़ाई देश के जांबाज वीरों ने बहादुरी और गर्व के साथ लड़ी और दुश्मनों को हराया था।