नक्शे के अनुरूप ही निर्माण करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई को तैयार रहें: प्रदीप कुमार सिंह  

Ghaziabad News
Ghaziabad News: नक्शे के अनुरूप ही निर्माण करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई को तैयार रहें: प्रदीप कुमार सिंह  

जीडीए अपर सचिव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने नक्शे के विपरीत बने दो भवन किए सील

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन दल  की टीम ने जोन -04 अंतर्गत अशोक नगर और प्रताप विहार में सीलिंग की कार्रवाई  करते हुए, नक़्शे के विपरीत बने दो भवनों सील कर दिया। जीडीए वीसी श्री वत्स के निर्देश पर जीडीए अधिकारी अवैध निर्माण पर निरंतर पैनी नजर बनाए हुए है। और लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस क्रम में सोमवार को जीडीए के अपर सचिव एवं जोन -4 प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह  की टीम ने जोन-4 का निरीक्षण किया। Ghaziabad News

जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जोन -4  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया  कि अशोक नगर स्थित भूखण्ड संख्या ए-06, पर निर्माणकर्ता दिवजोत कालरा एवं पूनम कालरा ने  स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक कवर करते हुए निर्माण करा लिया है। और  भूखण्ड संख्या एफ.एस.-07/29, प्रताप विहार, सेक्टर-11, में निर्माणकर्ता ईश्वर चंद शर्मा ने  भी स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक कवर करते हुए निर्माण कर लिया  है। दोनों निर्माणों पर विधिवत कार्यवाही करते हुए, दोनों  स्थलों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया की प्राधिकरण के जरिए पूर्व में  भी चेतावनी देते हुए निर्माणकर्ताओं को  नोटिस जारी कर, जवाब मांगा था। कोई जवाब नहीं आने पर कार्रवाई की गई। Ghaziabad News

इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोनल प्रभारी, सहायक अभियंता, सुपरवाइजर और जीडीए पुलिस बल मौजूद रहा। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्माणकर्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) क्षेत्रान्तर्गत भूमि, भवन पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुरूप  ही निर्माण करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई को तैयार रहें।इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी वादग्रस्त, विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें। अन्यथा आपको भविष्य में बड़ा नुकशान उठाना पड़  सकता है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– फिरौती व लूटपाट गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार