खनन विभाग में दी शिकायत पर पहुंची इंफोर्समेंट की टीम, जिस खसरा नंबर की शिकायत उसमें खनन हुआ ही नहीं

Yamunanagar News
Khizrabad News: खनन विभाग में दी शिकायत पर पहुंची इंफोर्समेंट की टीम, जिस खसरा नंबर की शिकायत उसमें खनन हुआ ही नहीं

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: अवैध खनन रोकने के लिए जिला इंफोर्समेंट टीम ने शिकायत के आधार पर ताजेवाला का निरीक्षण किया। इंफोर्समेंट टीम द्वारा ताजेवाला में निरीक्षण करने पर ताजेवाला में चल रहे पत्थर के खनन करने वालों में आफरी तफरी मची रही। वही मौके पर पहुंची जिला एनफोर्समेंट की टीम ने शिकायत झूठी पाई। शिकायत में जिस जगह पर अवैध खनन बताया गया वहां पर खनन हुआ ही नहीं, जिसके चलते जिला एनफोर्समेंट की टीम राजस्व विभाग से पटवारी मनोज कुमार, खनन विभाग खनन रक्षक मदनलाल, जमीन मालिक और शिकायतकर्ता को मौके पर लेकर पहुंची। Yamunanagar News

जानकारी देते हुए जिला इंफोर्समेंट टीम के इंचार्ज श्यामसुंदर ने बताया कि एक शिकायत करण सिंह निवासी नैनावाला के नाम से प्राप्त हुई थी जिसमें ताजेवाला में अवैध खनन होना बताया गया था। लेकिन जब भी मौके पर पहुंचे तो पाया कि जिस खसरा नंबर की शिकायत की गई है उसमें गेहूं की फसल खड़ी है। जबकि अवैध खनन दूसरे खसरा नंबर में होना पाया गया जिस पर वर्ष लगभग 2022 में रिकवरी के लिए खनन विभाग द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी ने खसरा नंबर के हिसाब से जांच पड़ताल की और शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी पाई। Yamunanagar News

वही। बॉम्बेपुर के सरपंच प्रतिनिधि अयुब ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उनकी झूठी शिकायत की गई है। शिकायत में बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता की जमीन में अवैध खनन किया है जबकि जिस नंबर खसरा नंबर की शिकायत की गई है उस खसरा नंबर में गेहूं की फसल खड़ी है और जो खसरा नंबर गिरदावरी में उनके नाम है वह उन्होंने मानसिंह राणा को कई साल पहले बेच दी थी। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा डेरी ने ग्रीन शीतल संयन्त्र का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here