श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बांदीपोरा के शोकबाबा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
कल जम्मू में सैन्य क्षेत्र पास देखा गया संदिग्ध ड्रोन
जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास शुक्रवार को देर शाम एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूचक में सैन्य चक के पास देर शाम लगभग आठ बजकर 25 मिनट पर एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु, संभवतः एक सफेद रोशनी वाला ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। सूत्रों ने बताया कि यह वस्तु जमीन से लगभग 150-200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही थी और इसे एक मिनट तक देखा गया। यह कथित तौर पर जम्मू की ओर से आयी और ग्राम बीरपुर में रत्नुचक की ओर निकल गयी। पुलिस ने बताया कि इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गयी है और पूरे क्षेत्र की घेराबंद कर दी गयी है। उल्लेनीय है कि इससे पहले जम्मू पुलिस ने एक आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया और अखनूर इलाके में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से लैस जैश-ए-मोहम्मद के एक ड्रोन को मार गिराया।
संतोष
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।