कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Electricity Department: विद्युत विभाग की टीम ने गांव तीतरवाड़ा में घरेलू बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 25 कनेक्शन विच्छेदन किये। इस दौरान करीब 1.20 लाख रुपये का बकाया भी वसूल किया गया। बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने अवर अभियंता गिरीश प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में घरेलू बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 4.30 लाख के बकाए पर 25 बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन किये गए। साथ ही, 1.20 लाख रुपये बकाया भी वसूल किया गया। टीम के अभियान से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ नजर आया। इस दौरान टीम में आजम, संदीप, अखलाक, अजय आदि शामिल रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– श्रम परिवर्तन अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, सीएम से शिकायत