ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए विद्युत विभाग ने लगवाए कूलर

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दोपहर की चिलचिलाती गर्मी हो या रात का अंधेरा, सभी घरों में उजाला करने के लिए अपने इर्द-गिर्द विद्युत खंभों पर चढ़े विद्युत विभाग के कर्मचारी नजर आ जाएंगे। इसीलिए सीमा पर जवान, खेतों में किसान और खंभों पर विद्युत विभाग के कर्मचारी अगर इन लाइनों को इस तरह कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। सोमवार हो या रविवार, रात हो या दिन, चौबीसों घंटे विद्युत विभाग के यह कर्मचारी अपनी सेवाए दे रहे हैं तभी हम घरों में पंखे, कूलर, एसी लगाकर चैन की नींद सो रहे हैं। Hanumangarh News

विद्युत विभाग के एसई रजीराम सहारण ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए कई ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए हैं, ताकि आमजन को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की जा सके। इसी के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारी, टेक्नीशियन चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, कहीं पर ट्रांसफार्मर जलने तथा विद्युत लाइन में फाल्ट की स्थिति बनती है, तो तुरंत उसे दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जाता है, ताकि आमजन को कोई असुविधा नहीं हो। कर्मचारियों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है ताकि उनके साथ कोई दुर्घटना न हो।

विद्युत विभाग में हनुमानगढ़ ब्लॉक के शिव मंदिर पॉवर हाउस में बतौर लाइन मैन कार्य कर रहे हरीसिंह ने बताया कि वैसे उनकी ड्यूटी का समय दोपहर 2 से रात को 10 बजे तक है, परन्तु आपातकालीन स्थिति के दौरान उन्हें कभी भी बुला लिया जाता है। शनिवार को केबल ब्लास्ट होने के कारण सुरेशिया में केबल दुरुस्ती के लिए उन्हें अभी भी बुलाया गया। Hanumangarh News

Protest of E-rickshaw Driver: ई-रिक्शा चालकों का जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन