शाहीन बाग गोली कांड में गिरी DCP पर गाज, पद से हटाया

Election, Commission, Removed, DCP, Chinmay Biswal, Post, Immediate, Effect

चिन्मय बिस्वाल 2008 बैच के आइपीएस अफसर हैं | Fusillade

नई दिल्ली (एजेंसी)।  शाहीन बाग में लगातार दो गोली कांड (Fusillade) हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने डीसीपी दक्षिण पूर्वी जिला चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उसी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश को डीसीपी का चार्ज दिया गया है। चिन्मय बिस्वाल को गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि चिन्मय बिस्वाल 2008 बैच के आइपीएस अफसर हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा कि नियमित डीसीपी के लिए वे तीन नामों को भेज सकते हैं। जिस पर विचार के बाद आयोग फैसला लेगा कि किए रेगुलर डीसीपी बनाया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने किया शाहीन बाग का दौरा| Fusillade

वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने भी रविवार को शाहीन बाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फायरिंग की दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं। हमने शाहीन बाग के साथ-साथ अन्य विरोध स्थलों पर भी विस्तृत व्यवस्था की है। अमूल्य पटनायक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से अपील की गई है कि वह लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रदर्शन को कहीं और जगह पर स्थानांतरित कर लें।

गोली कांड के बाद कानून व्यवस्था पर उठने लगे थे सवाल

  • बता दें कि (सीएए) के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान एक नाबालिग ने गोली चला दी थी।
  • इससे एक छात्र घायल हो गया था।
  • वहीं शनिवार को एक युवक ने प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग कर दिया।
  • इन दोनों मामलों के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।
  • इस मामले में राजनीति भी गरम है।
  • बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले नाबालिग ने ममेरे भाई की शादी में चलाने के बहाने तमंचा खरीदा था।
  • तमंचा खरीदने के लिए उसने अपने जेवर गांव के ही रहने वाले एक दोस्त की मदद ली थी।
  • दोस्त को उसने बताया था कि उसे शादी में हर्ष फायरिंग करनी है।
  • इस पर दोस्त ने उसे वारदात से एक दिन पहलेएक शख्स से 10 हजार रुपये में तमंचा खरीदवा दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।