दुनिया के सबसे सेफ शहर में टोक्यो अव्वल, दिल्ली 43th और मुंबई 45th नंबर पर

Economist, Survey, Safe Cities, Tokyo, Delhi, Mumbai

लंदन: जापान की राजधानी टोक्यो दुनिया का सबसे सेफ, जबकि कराची सबसे कम सेफ शहर है। सेफ शहरों में सिंगापुर दूसरे और जापान का ओसाका तीसरे नंबर पर है। ये जानकारी ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ के सेफ सिटी इंडेक्स-2017 में सामने आई है।

सेफ शहरों में दिल्ली 43वें और मुंबई 45वें नंबर पर हैं। इस इंडेक्स में 60 शहरों को शामिल किया गया है। हालांकि, टॉप 10 शहरों में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस का एक भी शहर नहीं है।

सबसेसेफ 10 शहरों में से 4 एशिया के

सबसे सेफ 10 शहरों में एशिया और यूरोप का दबदबा है। टॉप-10 में 4 पूर्वी एशिया के हैं। जबकि तीन यूरोपीय शहर एम्सटर्डम, स्टॉकहोम और ज्यूरिख भी टॉप-10 में हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।