Earthquake in India: आज यानि शुक्रवार की सुबह देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 6.1 आंकी गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की काठमांडू घाटी में 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिला दर्ज किया गया है। ये भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट में भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है। Nepal Earthquake
रिपोर्ट में नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के हवाले से बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। वहीं जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी है, जिसकी गहराई 10 किमी (6.21 मील) थी, जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण दोनों ने इसे 5.5 की तीव्रता दर्ज किया।
नेपाल पुलिस के डीआईजी दिनेश कुमार आचार्य के अनुसार भूकंप सुबह सवेरे आया था जिसके कारण किसी के मरने या घायल होने का कोई समाचार नहीं है और न ही किसी बड़े नुकसान का पता चला है। Nepal Earthquake
CM Nayab Singh Saini: निकाय चुनाव में कांग्रेस का हरियाणा से पूरी तरह सफाया हो जाएगा: मुख्यमंत्री