कैथल, सच कहूं/ कुलदीप नैन । ड्रग कंट्रोलर विभाग की ओर से वीरवार को शहर के पटेल नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर को नशा की दवाएं मिलने पर सील कर दिया। दरअसल, डीसीओ की टीम को एंटी नारोक्टिस ब्यूरो की ओर से शिकायत मिली थी। इसके बाद विभाग ने अपने स्तर पर जांच की थी। जांच में नशे की दवाएं मिलने की पुष्टि हुई तो यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक डीसीओ की टीम को मौके पर दवाओं से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम के साथ पुलिस विभाग की टीम भी शामिल रही थी।
बता दें कि नियमों के तहत कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बिना अनुमति के नशा के इंजेक्शन अपने स्टोर पर नहीं रख सकता है। स्टोर संचालक को नशा की दवा रखने में पर्याप्त दस्तावेज भी रखने होते हैं। इसमें इन दवाओं को रखने का कारण बताना होता है, परंतु इस स्टोर संचालक के पास किसी भी प्रकार को कोई दस्तावेज नहीं था।
इस मामले में जिला ड्रग केट्रोलर डाॅ. चेतन वर्मा ने बताया कि उन्हें एंटी नारोक्टिस ब्यूरो करनाल के माध्यम से मेडिकल स्टोर संचालक के पास नशा के टीके होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच की और फिर गश्त की। गश्त के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी प्रकार का इन दवाओं को लेकर दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। डॉ. वर्मा ने कहा कि वे जिलेभर के मेडिकल स्टोर संचालक से आह्वान करते हैं कि वे किसी भी प्रकार से गैर कानूनी तरीके की दवाएं न रखें। यदि ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।