लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। जिला लुधियाना के शेरपुर चौंक के पास एक चालक ने ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया, जो आ रही फ्रंटियर मेल से टकरा गया लेकिन शताब्दी चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया व ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के बताने मुताबिक शताब्दी रेल के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। Ludhiana News
जबकि ट्रक चालक ने कोई कसर कमी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने बताया कि शेरपुर चौंकी के बिल्कुल पिछली तरफ घटे इस हादसे में किसी को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचा क्योंकि शताब्दी के ड्राईवर हरनेक सिंह ने फ्लैस लाईट देखकर तुरंत एमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रैन को रोक दिया। हरनेक सिंह ने बताया कि वह शताब्दी लुधियाना से लेकर चला ही था कि उसे गाड़ी को रोकने का सिग्नल मिला तो उसने तुरंत एमरजैंसी ब्रेक की मदद से ट्रैन को रोक दिया। इस दौरान ट्रक शताब्दी के ट्रैक पर ही खड़ा था, जिसका ड्राईवर मौके से फरार हो चुका था।
उन्होंने बताया कि इस ट्रक की कुछ समय पहले दिल्ली से अमृतसर जा रही गोल्डन टैंपल एक्सप्रैस से भी टक्कर हुई थी, लेकिन किस्मत से बचाय रह गया। इस कारण शताब्दी भी तकरीबन डेढ घंटे की देरी से चली। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक को टैÑक से हटाकर शताब्दी को चलाया, लेकिन इस हादसे के बाद शताब्दी में सवार यात्रियों में सहम का माहौल दिखाई दिया। ट्रक आखिर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा व इसमें किस-किसकी लापरवाही है? मौके पर पहुंचे जीआरपी के एसपी बलराम राणा व एसएचओ जतिन्द्र ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी गई है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– पराली की गठड़ियों से भरी ट्रॉली को लगी आग, टला हादसा