गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। आठ साल बेमिसाल उत्कर्ष अभियान के दौरान मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य बताए। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक विकास किया है। उनकी ही विधानसभा में जीडीए नई टाउनशिप हरनंदी पुरम लाएगा, जिससे लोगों के घर की जरूरत पूरी होगी। राज नगर में विधायक कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मुराद नगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने बताया कि नई टाउनशिप के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द पूरी होगी।
विधायक ने बताया कि नमो भारत ट्रेन के तीन स्टेशन उनकी विधानसभा में है। साथ ही मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल भी विधानसभा से गुजर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक के वार्डों में विकास कार्य कराए हैं। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा है। यूनानी अस्पताल, घुमेश्वर महादेव मंदिर सुराना में सौंदर्यीकरण, असालत नगर में डाइट बिल्डर का निर्माण, पाइप लाइन मार्ग और दुहाई से बाया शाहपुर भौहपुर मोरटी हिंडन पुस्ता मार्ग का चौड़ीकरण, दुहाई से पतला बंबा पटरी का नवीकरण, मुरादनगर में सीएससी आॅक्सीजन प्लांट व एक्सरे मशीन, व सड़क निर्माण आदि कार्य कराए हैं। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बताया कि यह अभियान केवल सरकार की उपलब्धियों को बताने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम भी है।