गाजियाबाद, (एजेंसी)। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक सोसायटी के बाहर आधी रात को जमकर हंगामा हुआ, कारण था एक महिला को कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोचना, इसके बाद विरोध स्वरूप सोसायटी की तमाम महिलाएं और पुरुष सोसायटी में नीचे जमा हो गए। इसी बीच वहां पर डॉग लवर्स भी पहुंच गए और दोनों के बीच मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेकिन यह हंगामा बीती देर रात तक चलता रहा। सोसायटी वालों का आरोप है कि अक्सर यहां पर आवारा कुत्ते महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह काटते हैं और इसकी वजह डॉग लवर्स हैं जो उन्हें खाना खिलाते हैं। Ghaziabad News
दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसायटी की है। जहां पर 20 जनवरी की शाम को एक महिला को आवारा कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद सोसायटी में रहने वाली तमाम महिलाएं अपने परिवार के साथ इसका विरोध करने के लिए नीचे जमा हुईं। इसके बाद आरोप है कि कुछ डॉग लवर्स भी वहां पहुंच गए और उनके साथ मौजूद पुरुषों ने नशे की हालत में उनसे गाली-गलौच और बदसलूकी की और उनके साथ मौजूद महिलाओं ने सोसायटी की महिलाओं से हाथापाई की।
सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सोसायटी के निवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी सभी सोसायटी के निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी आरोपी हैं, उन्हें सजा मिलेगी। Ghaziabad News
UCC Rules Approves in Uttarakhand: यूसीसी नियमावली को उत्तराखंड कैबिनेट की मंजूरी