Snake : सांप के काटने से अटकी 13 वर्षीय बच्ची की जान, डॉक्टर ने दिया जीवनदान

Snake

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जनता मैटरनिटी एवं जनरल अस्पताल के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम शर्मा ने गांव नानकपुर निवासी 13 वर्षीय बच्ची को सर्प से काटने के बाद बेहतर उपचार के आधार पर जीवनदान दिया। बताया जाता है कि अर्चना को रात के समय किसी जहरीले सांप (Saanp) ने काट लिया था, जिसको कई घंटे बाद उसके परिजन मृत समझकर अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉ. राधेश्याम शर्मा व उनकी पूरी टीम ने अपनी पूरी मेहनत व अथक प्रयासों बच्ची की जान बचा ली। Snake News

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोबरा सांप (Saanp) के काटने की संभावना को देखते हुए मरीज को बेहोशी व मुंह का लकवा जैसे लक्षणों के चलते बच्ची को तुरंत ऑक्सीजन पर लेकर जहर नाशक एएसवी इंजेक्शन की 15 वॉयल लगाई गई। निरंतर चिकित्सीय निगरानी व गहन उपचार के बाद उसे 24 घंटे बाद आराम आना शुरू हुआ। 48 घंटे अस्पताल में रखने के बाद उसको पूर्ण स्वस्थ होने पर घर भेजा गया।

डॉक्टर ने सांप (Snake) काटने के बारे में बताया कि वर्षा ऋतु में इस क्षेत्र में निकलने वाले 70 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन कोबरा, करैत, वायपर जैसे अति जहरीले सांपों से सावधानी आवश्यक है। इनके काटने पर झाड़ फूंक, ओझा, तांत्रिक व किसी भी अंधविश्वास में न पड़कर तुरंत चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए, ताकि समय रहते मरीज की जान बचाई जा सके। जनता अस्पताल के प्रधान बृजलाल जिंदल व सचिव प्रमोद गांधी ने डॉ. राधेश्याम शर्मा व उनकी पूरी टीम को सर्पदंश से पीड़ित बच्ची की जान बचाने पर शुभकामनाएं दी हैं। Snake News

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में छा गया पानीपत का ये छोरा! फेंका, पहला ही ‘फाइनल’ थ्रो!