स्याना में रोड़वेज बस अडडा बनाये जाने को लेकर परिवहन मंत्री से मिले अपना दल एस के जिलाध्यक्ष

Bulandshahr News
Bulandshahr News: स्याना में रोड़वेज बस अडडा बनाये जाने को लेकर परिवहन मंत्री से मिले अपना दल एस के जिलाध्यक्ष

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना में रोडवेज बस अडडा बनाए जाने को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिले अपना दल एस बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी अपना दल एस बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने लखनऊ विधान सभा में उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर मांग पत्र सौंप अवगत कराया कि स्याना क्षेत्र की जनता वर्षों से रोड़वेज बस अडडा की मांग कर रही है स्याना नगर पौराणिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। Bulandshahr News

भगवान श्री कृष्ण जी ने रूक्मणी जी के साथ स्याना में शयन किया था जिस कारण इस शहर का नाम स्याना पड़ा भाजपा सरकार बनने पर स्याना की जनता में ये विश्वास जागा है कि अब स्याना में रोड़वेज बस अडडे की स्थापना होगी जिला अध्यक्ष ने मंत्री जी से स्याना क्षेत्र की जनता की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए रोड़वेज बस अडडा बनाए जाने का अनुरोध किया है मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Har Ghar Har Grihini Yojana: 80 हजार 307 परिवारों ने करवाया ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ के तहत पंजीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here