50 फीसदी सफलता के झंडे गाड़ रखे हैं वाइब्रेंट में
- जेईई मेंस एवं एडवांस मैं चार बार इंडिया में बेस्ट रैंक का रिकॉर्ड
- पहली बार किसानों और आर्मी के बच्चों को 50 फ़ीसदी छूट
- कुल छात्रों के सलेक्शन प्रतिशत में वाइब्रेंट का मुकाबला नहीं
जयपुर (गुरजंट धालीवाल)। खुद अपने दम पर सफलता हासिल कराने में अगर कोई कोचिंग संस्थान आगे है तो वह है वाइब्रेंट ,जहां कोचिंग संस्थान के मालिक डायरेक्टर ही, एचओडी और अध्यापन का कार्य करा रहे हैं वहां सफलता तो कदम चूमेगी ही सही।
जेईई मेंस एवं एडवांस की तैयारी के लिए वाइब्रेंट एकेडमी की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई बंसल कोचिंग संस्थान से अलग होकर सात डायरेक्टर ने वाइब्रेंट एकेडमी बनाई। वर्ष 2009 से वाइब्रेंट अकैडमी कई बार इतिहास रचा वहां चार बार पूरे कोटा में जितने कोचिंग संस्थान है उन सब में टॉप रैंक देकर कोटा का नाम पूरे भारतवर्ष में विकसित किया वही तीन बार पूरे भारतवर्ष में ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी वाइब्रेंट अकैडमी ने दी।
रैंक कोचिंग संस्थानों से सर्वोत्तम
वाइब्रेंट एकेडमी में 80000 बच्चों ने जेईई मेंस एवं जेईई एडवांस की कोचिंग लेकर करीबन 12000 बच्चे आईआईटियन बने वही सफलता के रूप में 50 फ़ीसदी रेशों रखकर वाइब्रेंट की फैकल्टी डायरेक्टर और मालिकों का नाम ही नहीं अपने और अपने परिवार का नाम भी रोशन किया।
वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक ने बताया कि वर्ष 2010 में ऑल इंडिया रैंक 16, वर्ष 2016 में ऑल इंडिया रैंक 14, वर्ष 2017 में ऑल इंडिया रैंक 5 ,वर्ष 2018 में ऑल इंडिया रैंक 2, ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर में वर्ष 2018 में ऑल इंडिया रैंक 6, वर्ष 2016 में ही ऑल इंडिया रैंक 133 तथा वर्ष 2013 में ऑल इंडिया रैंक 6, हासिल की जो कोटा के अन्य कोचिंग संस्थानों से सर्वोत्तम है।
उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट एकेडमी में देश के आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भटिंडा, बेगूसराय, भोपाल, विलासगढ़, ग्वालियर, लखनऊ, मुंबई, मुजफ्फरनगर, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, राउरकेला, श्रीगंगानगर, सूरत, वाराणसी समेत अनेक स्थानों पर टेस्ट सेंटर भी स्थापित है।
वाइब्रेंट के शानदार परिणाम 2023
18 जून 2023 को घोषित हुए जेईई एडवांस फाइनल 2023 के परिणामों में वाइब्रेंट कोटा सेंटर क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। घोषित परिणामों की जानकारी मिलने तक तीन विद्यार्थियों तनिश्क सूरा- रैंक 277, कार्तिक डागा -रेंक 348 तथा पल्लव कामद- रैंक 475 ने टॉप 500 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किये। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान के 35.4 प्रतिशत विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड 2023 में चयनित हुए हैं। इस अवसर पर संस्था के निदेशकगणों ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों का पढ़ाई के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव
वाइब्रेंट एकेडमी में समय-समय पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के साथ भी जुड़ाव रखा जाता है ताकि बालक बालिकाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी हो सके वहीं कई गतिविधियों एवं खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से उनके मस्तिष्क को खुशनुमा माहौल प्रदान किया जाता है जिससे बालक बालिकाओं का पढ़ाई में भी मन लगे एवं मानसिक विकास हो सके।
नवाचार जितने बच्चे उतने पेड़
नवाचार के क्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए वाइब्रेंट एकेडमी ने नया कार्यक्रम लॉन्च किया है जिसके तहत वाइब्रेंट एकेडमी में एडमिशन लेने वाले जितने बच्चे होंगे उतने ही पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक किया जावेगा। कोटा शहर को पर्यावरण के क्षेत्र में सुधारात्मक कदम के रूप में जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। Vibrant
वाइब्रेंट एकैडमी देगी एक रुपए में निशुल्क कोचिंग, होगा टेस्ट
देश पढ़ाई के क्षेत्र में अपने फैकल्टी के माध्यम से आईआईटी एवं जी में नाम कमाने वाली प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान वाइब्रेंट अकैडमी ने वज्र 111 कार्यक्रम की लॉन्चिंग की है जिसके तहत वाइब्रेंट एकेडमी के द्वारा आयोजित टेस्ट में मेरिट में आने वाले बच्चों से मात्र 1 रुपए कोचिंग फीस ली जाएगी वही सहयोग के माध्यम से मात्र 1 रुपए में हॉस्टल की सुविधा साथ ही 1 रुपए में ही मैस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी। Jaipur News
वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक ने बताया कि वज्र 111 की लॉन्चिंग की गई है जिसके तहत वाइब्रेंट एकेडमी के द्वारा दसवीं पास तथा 11वीं उत्तीर्ण किए गए बालक बालिकाओं टेस्ट आयोजित किया जाएगा टेस्ट में मेरिट में आने वाले प्रथम 111 बालक बालिकाओं को वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से मात्र 1 रुपए में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जावेगी साथ ही स्टडी मटेरियल भी फ्री में बोर्ड क्लासेस प्रैक्टिकल लैब कंप्यूटर लैब डाउट क्लीयरिंग की सुविधा भी फ्री निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी साथ ही सहयोग से इन्हीं 111 बालक बालिकाओं को मात्र 1 रुपए में हॉस्टल की सुविधा तथा मात्र 1 रुपए में ही खाने की मैस की सुविधा कराएगी। Jaipur News
किसानों और सैनिकों के बच्चों को 50 फ़ीसदी छूट
सर्दी गर्मी बारिश मैं मेहनत कर अन्नदाता के रूप में अपने जीवन को सदैव लगाए रखने वाले मेहनतकश किसानों एवं सीमा पर देश में आम नागरिक को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपने परिवार से दूर रहने वाले सैनिकों के बच्चों को वाइब्रेंट एकेडमी ने आईआईटी एवं जी की कोचिंग फीस में 50 फ़ीसदी छूट का ऐलान किया है, किसानों एवं सैनिकों के बच्चों को मात्र 75000 में कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। Jaipur News