खारियां/सरसा (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ब्लॉक रामपुरथेड़ी के डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार रहे 98 वर्षीय सचखंडवासी अमर सिंह इन्सां के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा ब्लॉक के गांव धर्मपुरा में संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक रामपुरथेड़ी, चक्कां, रानियां व आस पास के अन्य ब्लॉकों से बड़ी संख्या में साध संगत, सेवादार व जिम्मेवारों सहित रिश्तेदार और ग्रामिण उपस्थित रहे। Sirsa News
नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक सुचा सिंह इन्सां ने ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा बोलकर किया। जिसके उपरांत विभिन्न गांवों से पहुंचे कविराजों ने चेतावनी प्रथा भजन बोलकर उपस्थित साध संगत को अपनी सांसारिक जिम्मेवारियों के निस्वार्थ निर्वहन करने के साथ साथ राम नाम के सुमिरण व सृष्टि सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक सुचा सिंह इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी अमर सिंह इन्सां डेरा सच्चा सौदा के पूर्ण निष्ठावान व सच्चे सेवादार थे। जिन्होंने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरूमंत्र की अनमोल दात प्राप्त कर अपना संपूर्ण जीवन इन्सानियत की सेवा में लगा दिया व अपने परिवार को भी इस राह पर अग्रसर किया।
इसी के साथ नामचर्चा में पहुंची साध संगत ने सचखंडवासी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजली भेंट की। नामचर्चा के समापन अवसर पर संत महापुरूषों द्वारा रचित बंदे से रब पवित्र गं्रथ के अनमोल वचन पढकर सुनाए गए व सामूहिक रूप से अरदास विनती बोली गई। खराब मौसम व बारिश की परवाह किए बिना आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में साध संगत ने नामचर्चा में पहुंचकर सचखंडवासी को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर सचखंडवासी के बेटे साधुराम इन्सां, महेन्द्र इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां व बेटी गुड्डी बाई इन्सां सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। Sirsa News