
62 किलोमीटर दूर साध-संगत ने बेटी की शादी में शगुन देकर दिया आशीर्वाद
‘Aashirwad’ Campaign: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। फतेहाबाद जिले के गांव खाराखेड़ी निवासी रमेश कुमार की बेटी की शादी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Dr MSG) की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही ‘आशीर्वाद’ मुहिम खुशियों की सौगात लेकर आई। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने रमेश कुमार की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर उन्हें शादी की चिंता से मुक्त करके उनकी खुशियों में भागीदार बनी। साध-संगत के इस प्रयास की ग्रामीणों सहित अन्य लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। Sirsa News
दरअसल फतेहाबाद जिले के ब्लॉक मोहम्मदपुर रोही के गांव खाराखेड़ी निवासी रमेश कुमार व सुनीता रानी के 7 बेटियां व एक बेटा है। वह जूस की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलाता है और उसकी पत्नी सुनीता बीमार रहती है। रमेश कुमार की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और चौथी लड़की की शादी 16 मार्च को रखी गई। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें बेटी की शादी की चिंता सताए जा रही थी। मगर जब शादी के बारे में उनसे करीबन 62 किलोमीटर दूर बैठी शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत को लगी तो उन्होंने तुरंत परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी की शादी में मदद करने का निर्णय लिया।
किसी का दु:ख-दर्द दूर करना ही सच्ची इंसानियत है | Sirsa News
शनिवार को शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने रमेश कुमार के घर पहुंचकर बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान व शगुन देकर बेटी को आशीर्वाद दिया। वहीं शाह सतनाम जी नगर की प्रेमी समिति सेवादार आशा इन्सां व अन्य सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी के वचन है कि किसी को दु:ख-तकलीफ में तड़पता देखकर उसके दु:ख-दर्द में शामिल होना और उनका दु:ख-दर्द दूर करना ही सच्ची इंसानियत है। इसलिए उन्होंने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए रमेश कुमार की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सामान देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया है।
इस नेक कार्य में ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की प्रेमी समिति सेवादार आशा इन्सां, प्रभा इन्सां, किरण मैडम, वीना इन्सां, निधि इन्सां, अनीता सिंगला, सरोज इन्सां, हरविंद्र इन्सां, लक्ष्मी इन्सां, सोनिया इन्सां, राज इन्सां, सुमन इन्सां, सिमरन इन्सां, प्रदीप इन्सां, जितेंद्र इन्सां व मीना इन्सां सहित शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने अपना सहयोग दिया। Sirsa News
मेरे घर फरिश्ता बनकर आई डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत
लड़की के पिता रमेश कुमार ने कहा कि वास्तव में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत उनके लिए फरिश्ता बनकर आई है। उन्होंने कहा कि साध-संगत जो मदद के लिए आई है दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं है, लेकिन फिर भी इन्होंने मेरी बेटी की शादी में मदद की है। इसका अहसान वह कभी नहीं उतार सकता। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को सैल्यूट करते हुए कहा कि ऐसे गुरु को मेरा 100 बार सजदा है।
बेटी को दिया ये सामान | Sirsa News
बेटी की शादी में शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत की ओर से एक डबल बैड, दो डबल बैड के गद्दे, पेटी का स्टैंड, 7 लड़की के सूट, 4 लड़के के सूट, कंबल, स्टील बर्तन सहित अन्य घरेलू जरूरत का सामान व 1100 रुपए का शगुन तथा एक पूज्य पिता जी का पावन स्वरूप देकर उनकी सहायता की गई।