शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने बढ़ाए मदद को हाथ!

Sirsa News

डेरा श्रद्धालुओं ने शेरपुरा निवासी की लड़की की शादी में दिया जरूरत का सामान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की साध संगत 167 मानवता भलाई कार्यों में जुटी हुई है। 167 मानवता भलाई कार्यों में शामिल आशीर्वाद मुहिम के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने एक और जरूरतमंद कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग के रूप में जरूरत का सारा सामान देकर कन्यादान किया है। Sirsa News

शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने नाथूसरी चौपटा खंड के गांव शेरपुरा निवासी दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन- पोषण करने वाले महावीर की लड़की की शादी में सहयोग करके उसके हाथ पीले करने में मदद की और महावीर को बेटी की शादी की चिंता से मुक्त किया। शाह सतनाम जी नगर की साध संगत के इस पुनित कार्य की ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। बता दें कि महावीर व सुनीता के चार लड़कियां व एक लड़का है। लड़का छोटा है। महावीर ही दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार को पालन-पोषण कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की प्रेमी समिति मैंबर आशा इन्सां को शेरपुरा निवासी महावीर की लड़की सपना की शादी के बारे में जानकारी मिली। जिसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक के जिम्मेवारों व साध संगत से संपर्क कर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी सपना की शादी में मदद करने का निर्णय लिया और शनिवार को महावीर के घर पहुंचकर जरूरत का सारा सामान भेंट किया। लड़की के पिता महावीर व माता सुनीता ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पास शब्द नहीं है, जिससे वह साध संगत व डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी का धन्यवाद कर सकें। उन्होंने कहा कि जिनका कोई नहीं होता, उनका मालिक मदद करता है। Sirsa News

पूज्य गुरु जी की शिक्षाए है कि जरूरतमंद के काम आए

 इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी नगर के सभी प्रेमी समिति मैंबर के अलावा प्रभा इन्सां, वीना इन्सां, अनीता इन्सां, रमन इन्सां, किरण मैडम, राजमुखिजा इन्सां, निधि इन्सां, राज इन्सां, सुमन इन्सां, प्रदीप इन्सां, सर्वजीत इन्सां सहित अन्य ने सहयोग किया। साथ-संगत की ओर से सपना की शादी में सिलाई मशीन, दीवार घड़ी, 41 स्टील के बर्तन, दो रजाईया, दो गद्दे, दो सिराने, दो दरिया, दो खेस, एक पैस, लड़के के 7 सूट, लड़की के चार सूट, 2 कुर्सिया सहित अन्य घरेलू जरूरत का सामान दिया। इसके अलावा 1100 रुपए का शगुन व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का एक सुंदर पावन स्वरुप देकर बेटी को आशीर्वाद दिया।

शाह सतनाम जी नगर की साध संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाए है कि जरूरतमंद के काम आए। इसी के तहत ब्लॉक की साध संगत ने एक जरूरतमंद कन्या की शादी में सहयोग करके उसके हाथ पीले करने में मददगार बनी है। आगे भी ब्लॉक की साध- संगत जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला जारी रखेगी। Sirsa News

Yaad-e-Murshid Eye Camp: 33वाँ याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप इस दिन से शुरू! पर्चियां इस दिन से बनने लग…