Sangaria: संगरिया की साध संगत को हुई प्यासे पशु-पक्षियों व जानवरों की फिक्र और किया ये काम!

Sangaria News
Sangaria: संगरिया की साध संगत को हुई प्यासे पशु-पक्षियों व जानवरों की फिक्र और किया ये काम!

वार्डों में रखवाई टंकियां, ताकि गर्मी में सभी प्यास बुझा सकें | Sangaria News

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी इकाई संगरिया के सेवादारों ने बेसहारा गोवंश व अन्य जानवरों की प्यास बुझाने की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए संगरिया में जगह जगह सिमेंट की टंकियां रखवाई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने संगरिया के विभिन्न वार्डों में सिमेंट की टंकियां घरों के आगे रखवाई, जिन्हें सेवादार भाई नियमित रूप से साफ सफाई करने और पानी डालने की सेवा करेंगे। Sangaria News

टंकियां वितरित करने की सेवा की शुरूआत हनुमानगढ़ रोड पर सेवादार भाई दिलीप  इन्सां के प्रतिष्ठान मनेठिया हुड वर्क्स से विनती का भजन बोलने के बाद शुरू की गई। शाह सतनाम जी  ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में प्यास की वजह से सैकड़ों पशु-पक्षी दम तोड़ देते हैं। ऐसे निरीह जीवों के लिए पूज्य गुरुजी ने ‘पक्षियोद्धार’ तथा ‘जीव सुरक्षा’ जैसी मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत साध संगत जीवों के लिए पानी व चोगे का प्रबंध करती है साथ ही घायल पशुओं का इलाज करवाती है।

पूज्य गुरुजी के वचनानुसार सेवादार पशु-पक्षियों के लिए तमाम प्रयास करते रहते हैं

गर्मी के मौसम में पानी की कमी की वजह से किसी पशु-पक्षी की मौत न हो इस दिशा में संगरिया ब्लॉक के सेवादार पूज्य गुरुजी के वचनों का अनुसरण करते हुए तमाम प्रयास करते रहते हैं।  इस कड़ी में इससे पहले कोरोना काल में छोटी बड़ी 180 टंकियां शहर के विभिन्न वार्डों में रखवाई गई थी। अब गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में नई पत्थर की टंकियां लगाने में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी इकाई संगरिया के सेवादार जुटे हुए हैं और उनमें  नियमित रूप से साफ सफाई और पानी डालने की जिम्मेवारी लगाई जा रही है।

इस सेवा कार्य में  शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां, संगरिया के प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार सुरजीत खोसा इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, महेश गोयल इन्सां, निंदी सोनी इन्सां , सुरेंद्र जग्गा इन्सां, संदीप बाघला इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, सुरजभान इन्सां, पवन इन्सां, देवी लाल इन्सां, सुरेन्द्र गर्ग, दलीप इन्सां, अजीत इन्सां, मोहन लाल इन्सां, कमल इन्सां, स्वराज इन्सां , बुटाराम इन्सां,  सुरेश इन्सां आदि ने सहयोग किया। Sangaria News

इंटर-कॉलेज मीडिया क्विज प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन