सराहनीय। डेरा श्रद्धालुओं ने ईंट भट्ठे पर काम करते मजदूरों व उनके बच्चों को वितरित की मिठाईयां | Patiala News
- इन परिवारों को मिठाई बांटकर जो खुशी मिली है, उसे लिख-बोल कर नहीं बताया जा सकता: कोमल इन्सां
समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Samana News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक समाना के जोन 4 के सेवादारों द्वारा र्इंट के भट्ठे पर काम करते मजदूरों को दिवाली के इस शुभ अवसर पर मिठाई, बिस्कुट, कपड़े व अन्य सामान बांटकर खुशी सांझी की गई। कोमल इन्सां व बबली इन्सां ने बताया कि दिवाली का त्यौहार पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है और एक-दूसरे को मिठाई व अन्य सामान देकर खुशी सांझी की जाती है। Patiala News
इसी कड़ी के तहत बुधवार को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा र्इंट के भट्ठे पर काम करते मजदूरों को मिठाई, बिस्कुट, कपड़े व अन्य सामान देकर खुशी सांझी की गई। उन्होंने कहा कि दीवाली के इस शुभ अवसर पर इन मजदूरोंं को मिठाई बांटकर जो खुशी मिली है, उसे लिख-बोलकर ब्यान नहीं किया जा सकता। इस मौके भट्ठे पर काम करते मजदूरों व उनके बच्चों ने मिठाईयां प्राप्त कर खुशी मनाई। इस मौके कविता इन्सां, राज इन्सां, रंगीली इन्सां, शुष्मा इन्सां, राज रानी इन्सां, सोनिया इन्सां, बलविन्दर धमू इन्सां, राधे श्याम इन्सां सहित अन्य सेवादार उपस्थित थे।
यूथ वीरांगनाओं ने झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ मनाई दिवाली
समाना। Samana News: यूथ वीरांगना संस्था ब्लॉक इकाई समाना की यूथ वीरांगनाओं द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहते लोगों व बच्चों के साथ मिठाई व अन्य सामान बांटकर खुशी मनाई। इस मौके गीता रानी व रीटा रानी ने बताया कि भारत देश का सबसे बड़Þा त्यौहार दिवाली जोकि हर वर्ष दीप जलाकर व मिठाई बांटकर मनाया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाईयां व अन्य वस्तुएं लेने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए बुधवार को यूथ वीरांगनाओं द्वारा मिठाई के अलावा अन्य खाने की वस्तुएं देकर खुशी सांझी की गई। उन्होंने कहा कि लोगों में मिठाईयां हासिल कर खुशी मनाई।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहारों मुख्य मकसद लोगों के साथ खुशी सांझी करना होता है, जो खुशी किसी की मदद कर मिलती है, उसे लिख-बोलकर बयान नहीं किया जा सकता। इस मौके ईशा रानी, शशी रानी, निष्ठा रानी, रानी, मनीश, बलजीत कौर, सविंकी रानी सहित अन्य मौजूद थे।
भवानीगढ़ की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन व मिठाई के डिब्बे
भवानीगढ़। Bhawanigarh News: स्थानीय शहर के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, भवानीगढ़ में बुधवार को ब्लॉक भवानीगढ़ व ब्लॉक नदामपुर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा बहुत ही धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की साध-संगत ने भारी तादाद में शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भवानीगढ़ के प्रेमी सेवक जगदीश चन्द इन्सां द्वारा पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। Patiala News
कविराजों द्वारा शब्दवाणी की गई, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के श्रवण किया। इस मौके गुरमेल सिंह इन्सां, गांव झनेड़ी (आॅस्ट्रेलिया) ने 8 अति जरूरतमंद परिवारों, अमरजीत कौर इन्सां ने 5 अति जरूरतमंद परिवारों, संजना व पिंकी ने एक परिवार को राशन व दर्शन मित्तल इन्सां व समूह परिवार ने दिवाली के त्यौहार पर 21 अति जरूरतमंद परिवारों को मिठाई के डिब्बे बांटे। इस मौके रामकरन इन्सां, भजन सिंह इन्सां, प्रेम इन्सां सभी 85 मैंबर पंजाब व गांवों-शहरों के जिम्मेवार व साध-संगत उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में बिजली गिरने के साथ आंधी आने के आसार