Aashiyana Campaign: रतिया (तरसेम सैनी )। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक रतिया की साध-संगत की ओर से गांव निम्मों में एक गरीब परिवार को कुछ घंटों में ही नया मकान बना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बहन गुरप्रीत कौर इन्सां अपने पति इन्द्रजीत और लड़की के साथ झोपड़ीनुमा मकान में रह रही थी। परिवार के पास मकान बनाने के लिए जगह तो थी परंतु मकान बनाने के लिए पैसे नहीं थे। इन्द्रजीत सिंह मेहनत मजदूरी का काम करता है। Ratia News
बहन गुरप्रीत कौर इन्सां की ओर से जब मकान बनाने के लिए ब्लॉक रतिया के 85 मैंबर अशोक मदान इन्सां व प्रेमी सेवक मास्टर काहन सिंह इन्सां व अन्य डेरा श्रद्धालुओं से बात की गई तो उन्होंने गुरप्रीत इन्सां की माली हालत को देखते हुए उसके लिए मकान बनाने का फैसला किया। मकान बनाने के लिए ब्लॉक की 15 मैंबर समिति के नेतृत्व में काफी संख्या के करीब साध-संगत सेवादारों की सहायता से कुछ घंटों में ही इन्द्रजीत व बहन गुरप्रीत कौर के परिवार को एक पक्का नया घर बना कर दे दिया गया। अशोक मदान इन्सां ने जानकारी देते बताया कि इससे पहले भी साध-संगत की ओर से कई जरूरतमंद परिवारों को मकान बना कर दिए जा चुके हैं। Ratia News
Honesty: कविराज आकाशदीप इन्सां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल