लंदन: डेरा सच्चा सौदा इंग्लैंड के ब्लाक लंदन की साध संगत ने पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में वातावरण की शुद्धता के लिए 160 पौधे रोपित किए। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के छह सेवादारों ने लंदन मूल के नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्य किए और पौधे रोपित किए।

सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध संगत पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए गए 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रही है। वहीं साध-संगत का ये कार्य देख वहां के स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहा।