पक्षी जीर्णोद्धार के लिए ऐलनाबाद की साध-संगत ने दिखाई इंसानियत

Sirsa News
पक्षी जीर्णोद्धार के लिए ऐलनाबाद की साध-संगत ने दिखाई इंसानियत

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सिरसा के ऐलनाबाद शहर की साध-संगत ने इस भीशण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने व उनकी भूख मिटाने के उद्देश्य से घरों की छतों व पेड़ों पर सकोरे व मिट्टी के बर्तन वगैरह रखकर उनमें दाना- पानी व चोगा भरकर रखे हैं, ताकि पक्षियों को अपनी भूख-प्यास मिटाने के लिए दूर दराज क्षेत्र में न जाना पड़े। Sirsa News

 शहर प्रेमी सेवक हीरा लाल इन्सां व सुमित इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंसानियत की भलाई हेतु 163 मानवता भलाई के कार्य चला रखे हैं इनमें पशु-पक्षियों की सार-संभाल व उनकी देखभाल के कार्य भी शामिल हैं। इसी के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने जिम्मेवारों के साथ मिलकर 100 मिट्टी के बर्तन, सकोरे आदि रखकर बेजुबानों के लिए इंसानियत का फर्ज निभाया।

इस भलाई कार्य में जिम्मेवार भाई प्रेमी सेवक हीरा लाल इन्सां व सुमित इन्सां, 15 मैंबर जयपाल इन्सां व दीपक इन्सां तथा अंशुल इन्सां, परमानंद इन्सां, अक्षत इन्सां, प्रतीक इन्सां, ऋतिक इन्सां, अमन इन्सां आदि सेवादार उपस्थित थे। Sirsa News

Haryana Weather: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने हरियाणावासियों को दी खुशखबरी, पढ़ें मौसम विभाग की ता…