MSG Bhandara Month: ऐलनाबाद (सच कहूँ/शिव कुमार)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पाक पवित्र एमएसजी अवतार महीने की खुशी में बुधवार को ऐलनाबाद ब्लॉक की ओर से सरसा रोड पर गाँव पोहड़का स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। साढ़े 11 से 1 बजे तक आयोजित हुई नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संतलाल इन्सां ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ नारा लगाकर किया। इसके बाद भजन मंडली ने अवतार माह के शब्दों से समां बांध दिया। इसके पश्चात पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को चलाया गया, जिसे साध-संगत ने ध्यानपूर्वक सुना। Sirsa News
इस दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक संत लाल इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी अवतार महीने की बधाई देते हुए 167 मानवता भलाई कार्यों के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया। इस मौके पर 15 मेंम्बर अमरजीत सिंह इन्सां, मा. जयपाल इन्सां, डॉ. अशोक इन्सां, प्रेमी हरजिंदर इन्सां, लेखराज इन्सां, विक्रम इन्सां, विजय कुमार इन्सां तलवाड़ा प्रेमी सेवक, निर्मला मंगवाना, नीलम ठोबरिया, सरोज इन्सां, अंगूरी इन्सां सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News
ब्लॉक सिरसा ने 36 परिवारों के बच्चों को गर्म कपड़े व राशन वितरित किया