सच-कहूँ के भाग्यशाली विजेता पाठकों को किए इनाम वितरित
ओढां, राजू। पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव कालांवाली में प्रेमी जरनैल सिंह इन्सां के आवास पर धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई तदुपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने समस्त साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर जोरदार नारा लगाकर स्वागत किया। Sirsa News
वहीं उन्होंने पावन अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें जो मानवता भलाई कार्यांे की राह दिखाई है उस पर चलते हुए अधिक से अधिक परहित के कार्य करने हैं। साध-संगत ऐसे लोगों को राम नाम की चर्चा में लेकर आया करें जो किसी तरह से जरूरतमंद हैं, ताकि उनकी यथासंभव मदद की जा सके। वहीं उन्होंने पूज्य गुरु जी की डेप्थ मुहिम के बारे भी बताते हुए कहा कि इस मुहिम से जुड़कर बड़ी संख्या में युवा नशे व अन्य सामाजिक बुराइयां त्याग कर आज सभ्य जीवन जी रहे हैं।
सच-कहूँ एक ऐसा हरमन प्यारा समाचार पत्र
इस अवसर पर बायो खाद की ओर से पहुंचे कृष्ण नैन इन्सां ने बायो खाद की गुणवता बारे विस्तृत जानकारी दी। वहीं नामचर्चा के दौरान सच-कहूँ के भाग्यशाली विजेता पाठकों को इनाम वितरित किए गए। इस मौके पर एजेंसी होल्डर राम इन्सां ने कहा कि सच-कहूँ एक ऐसा हरमन प्यारा समाचार पत्र है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। उन्होंने आगामी सकुर्लेशन योजना बारे भी जानकारी दी। नामचर्चा के दौरान गांव देसुमलकाना की साध-संगत को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया।
देसुमलकाना की साध-संगत ने एक मंदबुद्धि व्यक्ति की संभाल कर उसे परिजनों से मिलाया तो वहीं गांव में एक जरूरतमंद बीमार व्यक्ति की देखभाल करते हुए उसका उपचार करवाया। साध-संगत ने इलाही नारे के साथ देसु की साध-संगत की सराहना की। ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए देसुमलकाना की साध-संगत परहित के कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहती है। नामचर्चा के अंत में प्रेमी जरनैल इन्सां के परिवार की ओर से एक जरूरतमंद व्यक्ति को राशन दिया गया। Sirsa News