डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-दुनिया में श्रद्धा, उल्लास और मानवता भलाई कार्य कर मनाया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व

Sirsa-
Guru Purnima डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-दुनिया में श्रद्धा, उल्लास और मानवता भलाई कार्य कर मनाया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व छाया: सुशील कुमार

 15 अति जरूरतमंद बच्चों की भरी स्कूल फीस

Guru Purnima: सिरसा। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व रविवार को देश-दुनिया में श्रद्धा, उल्लास और मानवता भलाई के कार्य कर मनाया गया। सर्वप्रथम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने प्रभु भक्ति यानी नाम का सुमिरन कर और अरदास बोलकर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी और पूज्य गुरु जी के सेहत सलामती की प्रार्थना करते हुए इंसानियत व रूहानियत के मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लिया। वहीं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां स्वयं हर बार की तरह इस बार भी जरूरतमंदों की मदद कर साध-संगत के लिए प्रेरणास्रोत बने। पूज्य गुरु जी की ओर से 115 जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, 115 ही अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें-कॉपियां व स्टेशनरी तथा 15 अति जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस भरी गई।

इसके अलावा ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। उधर इस पावन अवसर पर साध-संगत की ओर से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीपक भी जलाए गए। साथ में गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों की डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत की ओर से ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। वहीं आश्रम की ओर से चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई कार्यों में शामिल क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांटे गए। साथ में ऐसे जरूरतमंद बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पढ़ना चाहते है, उनकी फीस भरकर और किताबें, कॉपियां व स्टेशनरी देकर मदद की गई। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने उन्हें बिना किसी स्वार्थ के ईमानदारी से जीवन यापन और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं से प्रेरित होकर आज करोड़ों लोग नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों को छोड़कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है तथा समाज उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

हिमाचल की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व

विाला जी ब्लॉक हिमाचल।डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मानवता भलाई कार्य कर मनाया। इसी कड़ी में ज्वाला जी ब्लॉक हिमाचल की साध-संगत ने पानी की छबील लगाकर राहगिरों को पानी पिलाया। इस अवसर पर सभी साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर गुरु पूर्णिमा के पर्व की बधाई दी।

Jwala G Block Himachal

बरनावा, रकम सिंह।। गुरुपूर्णिमा पर पूज्य गुरु जी को बधाई देते हुए साध संगत ने इंसानियत को समर्पित किए मानवता भलाई कार्य। आज गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरनावा बागपत उत्तर प्रदेश नाम चर्चा सत्संग का आयोजन किया गया, कविराज भाइयों ने गुरु महिमा से सम्बन्धित शब्द वाणी लगाकर साध संगत को भाव विभोर किया। साध संगत को पूज्य गुरु जी के रिकोर्डिड अनमोल वचन बड़ी एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से सुनवाए गए, जिसमें पूज्य गुरु जी सभी को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई देते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। साध संगत को गुरुमाहिमा से संबंधित एक डेक्युमेंट्री भी दिखाई गई।

Barnawa
Barnawa

पूज्य गुरु जी द्वारा नशों के खिलाफ सुप्रसिद्ध गाए गए 2 सॉन्ग मेरे देश की जवानी और आशीर्वाद माओ का सुनवाए गए,जिनका साध संगत ने खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर साध संगत को मीठा पानी पिलाया गया और मानवता भलाई कार्यों के तहत जरूरत मंद छोटे बच्चों को कपड़े व किताबे वितरित किए गए। आज गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी ब्लाकों में नाम चर्चा आयोजित कर मीठे पानी की छवि लगाई गई और जरूरत मंद छोटे बच्चों को वस्त्र व किताबें भेंट कर बहुत ही हर्षो उल्लास से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। सभी साध संगत ने प्रात 7 बजे अरदास लगाकर पूज्य गुरु जी को गुरू पूर्णिमा पर्व की बधाई दी।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई  ( गन्नौर ब्लॉक )

कहते है गुरु की कितनी ही उपमा की जाये वो हमेशा ही कम रहती है ! आज का पर्व उस गुरु को समर्पित है जिन्होंने करोड़ो लोगों की नरक जिन्दगी को स्वर्ग से बढ़कर बना दिया ! आज गुरु पूर्णिमा के दिन डेरा सच्चा सौदा , ब्लॉक गन्नौर, जिला सोनीपत की साध संगत ने अपने सतगुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते प्यासे लोगों की प्यास बुझा रहा है!

Ganaur-Block
Ganaur-Block

गन्नौर ब्लॉक् ने गन्नौर चौक , मैन जी. टी. रोड फ्लाईओवर चौक के नीचे  मीठे पानी की छबील लगा कर लोगों की भयानक उमस भरी गर्मी में लोगों की जिन्दगी में राहत भर दी! और एक प्रयास की हमारे सतगुरु हम सबके बीच परमानेंट आ जाये! इस सेवा में गन्नौर ब्लॉक के सेवादार भाई सुरेश इन्सां, मुकेश इन्सां, उमेद इन्सां, नफे इन्सां, देवेंदर इन्सां, बारू इन्सां, भीम इन्सां, पवन इन्सां न  सहित काफी बहनो ने भी बढ़ चढ़ कर सेवा की।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर मीठे पानी की छबील लगाई  ( सोनीपत ब्लॉक )

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर मीठे पानी की छबील लगाई  ( सोनीपत ब्लॉक )

डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मानवता भलाई कार्य कर मनाया गया

घरौंडा। घरौंडा के डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कैमला रोड स्तिथ डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र घरोंडा मे नामचर्चा सतसंग का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या मे डेरा श्रद्धालूओ नें सतसंग का लाभ उठाया व संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एमएसजी को बधाई देते हुये एक दूसरे को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र द्वारा चलाए जा रहे 162 मानवता भलाई कार्य मे से तीन मानवता भलाई कार्य कार्य किये गए। जिसमे जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन दिया गया, स्कुली बच्चों को किताबें व स्टेशनरी दी गई व भयंकर गर्मी मे ठंडे मीठे पानी की छबिल लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। इस अवसर पर प्रेमी सेवक राजेंद्र इंसां व 85 मेंबर संतोष इंसां नें बताया की डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र द्वारा पूज्य गुरूजी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा से करीब 162 मानवता भलाई के कार्य जैसे देहदान,खूनदान, आँखे दान, गुर्दा दान, सफाई महाभियान, पौधरोपण, प्राकृतिक आपदा बचाव जैसे कार्य चलाये जा रहें है जिनके साइन बोर्ड भी बाहर लगे है ताकि लोग उनसे प्रेरणा लेकर समाज मे वो मानवता के इंसानियत के कार्य कर सके। उन्होंने प्रार्थना की की पूज्य गुरूजी जल्दी से जल्दी हमारे बीच आएगा ताकि समाज मे तेजी से फ़ैल रहें गंदे नशों से लोगो को बचाया जा सके और समाजिक कार्यों को गति मिले। इस अवसर पर हजारों की साध संगत उपस्थित थी।

गुर गोविंद दोये खड़े काके लागू पाये
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो मिलाये।।
इस कहावत को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं नें खूब चरितार्थ किया है। एमएसजी गुरूजी के शिष्य आज भी अडोल आशिको की तरह अपने गुरु कै साथ खडे है कोई भी ताकत उन्हें टस से मस नहीं कर सकी।