भीषण गर्मी में बिहार की साध-संगत ने किया ऐसा काम जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा!

Bihar News

कैमूर, बिहार (सच कहूँ न्यूज)। बिहार में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्यास से तड़पते लोगों के लिए मीठे पानी की छबील लगाकर गर्मी से राहत पहुंचाई और उनकी गर्मी में प्यास बुझाई। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के कुशल मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश-विदेशों में 164 मानवता भलाई के कार्यो में नित निरंतर लगे हुए हैं और आज भी इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं। Bihar News

पूज्य गुरू की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए ‘प्याऊ’ मुहिम के तहत भभुआ (हाट्टा) जिला कैमूर (बिहार) की साध-संगत ने मीठे पानी की छबील लगाकर आज सैंकड़ों लोगों की ठंडा व मीठा जल पिलाकर उनकी गर्मी में प्यास को शांत किया। बिहार की साध-संगत के इस पुनित कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है। Bihar News

आज भी इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं सेवादार | Bihar News

 इस अवसर पर बिहार के 85 मैंबर माणिक चंद्र इन्सां, गीता इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक अभिमन्यु इन्सां, गाव प्रेमी सेवक बिजेंदर इन्सां, 15 सदस्य नथुनी इन्सां, ऋषि इन्सां,राजा राम इन्सां, प्रेम शिला इन्सां, मंदीप इन्सां, गांव प्रेमी सेवक राम अवध इन्सां, गीता इन्सां, कविता इन्सां समेत बिहार की साध-संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। Bihar News

Rajasthan Police Foundation Day Celebration: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की विभिन्न घोषणाएं