रोड़ी साध-संगत ने 4 अप्रैल के दिन को ऐसे बनाया यादगार दिवस!

Sirsa News
नामचर्चा में जरूरतमंदों राशन वितरित करती साध-संगत।

रोड़ी में नामचर्चा आयोजित कर साध-संगत ने मनाई  की खुशी

ओढां, राजू। 19 वर्ष पूर्व 4 अप्रैल के दिन रोड़ी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा अपने पावन चरण टिकाने की खुशी में रोड़ी में प्रेमी पाल सिंह इन्सां के आवास पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। नामचर्चा को लेकर पंडाल के साथ-साथ मुख्य रास्ते को भी लडिय़ों, झंडियों व गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा की शुरुआत बेनती भजन के साथ हुई तदुपरांत कविराजों ने सतगुरु के प्रेम एवं खुशी प्रथाए सुंदर-सुंदर भजनों व कव्वालियों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को झूमने पर विवश कर दिया। Sirsa News

जरूरतमंंदों को राशन व पक्षियों के लिए सकोरे वितरित | Sirsa News

इस अवसर पर प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के रुहानी स्थापना माह एवं 4 अप्रैल के पावन दिन की समस्त साध-संगत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल 2006 को पूज्य गुरु जी ने रोड़ी में विशाल रुहानी सत्संग फरमाते हुए 36 हजार 380 लोगों को नाम शब्द की अनमोल दात प्रदान की थी। इसलिए 4 अप्रैल का दिन पूरे रोड़ी ब्लॉक के लिए एक यादगार दिवस है। वहीं उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के रुहानी स्थापना माह की भी बधाई देते हुए साध-संगत से मानवता भलाई कार्यों को बढ़-चढ़कर गति देने का आह्वान किया।

इसके साथ-साथ प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने साध-संगत से आह्वान किया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध अवश्य करें। जिस जगह लावारिस घूमने वाले पशुओं का ठहराव है वहां पर साध-संगत उनके लिए पानी का प्रबंध करें। उन्होंने फसल कटान कार्य के दौरान साध-संगत सावधानी बरतने की बात कहते हुए कहा कि खेतों में आग जलाते समय पूरे सतर्कता बरतेंं फसल में आगजनी जैसी कोई घटना न हो।

नामचर्चा के दौरान रोड़ी की साध-संगत की ओर से पावन दिवस (4 अप्रैल) की खुशी में 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया तो वहीं प्रेमी पाल सिंह इन्सां की ओर से पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित किए गए। समापन अवसर पर समस्त साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य पिताजी के पावन वचनों को श्रवण किया। Sirsa News

Sirsa:11 जरूरतमंदों को राशन देकर वरिन्द्र कुमार शर्मा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि