Afghanistan Floods: 300 से ज्यादा लोग मरे, आपातकाल घोषित
अफगानिस्तान (एजेंसी)। उत्तरी अफगानिस्तान में विनाशकारी बाढ़ में 300 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है वहीं तालिबान के आंतरिक मंत्रालय ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को इस तबाही की जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को भारी बारिश के कारण नदियाँ उफान पर आ गईं और उत्तरी बगलान, तखर और बदख्शां सहित कई प्रांतों में गांवों और कृषि भूमि में कीचड़ के साथ बह गई। Afghanistan News
संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन और विश्व खाद्य एजेंसी ने कहा कि अकेले बगलान में 300 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घर नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए। विश्व खाद्य एजेंसी ने कहा कि वह पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में आई आपदा में से बचे लोगों को फोर्टिफाइड बिस्कुट वितरित कर रही है। आईओएम की आपातकालीन प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद फहीम सफी ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘अकेले बगलानी जदीद में, 1,500 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए और 100 से अधिक लोग मारे गए।’’ Afghanistan News
कई लोग अभी भी लापता हैं
इस बीच, तालिबान सरकार के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने शनिवार को एक्स को पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘हमारे सैकड़ों साथी नागरिक इन विनाशकारी बाढ़ के कारण मारे गए हैं।’’ हालांकि, उन्होंने मृतकों और घायलों की संख्या नहीं बताई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से पूर्वोत्तर बदख्शां प्रांत, मध्य घोर प्रांत और पश्चिमी हेरात में भारी नुकसान हुआ है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आपातकालीन कर्मी अचानक आई बाढ़ से प्रभावित घायलों और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
उत्तरी तखर प्रांत में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख अहमद सेयार साजिद ने कहा, ‘‘मानव क्षति के अलावा, इस बाढ़ ने लोगों को भारी वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि कई लोग बेघर हो गए हैं और परिवहन, पानी और अपशिष्ट प्रणालियां ‘गंभीर रूप से बाधित’ हो गई हैं। डब्ल्यूएचओ के अफगानिस्तान कार्यालय ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘प्रभाव गहरा रहा है, जिससे लोगों की जान चली गई और चोटें आईं, कई लोग अभी भी लापता हैं।’’ Afghanistan News
Gold Price Today: लगातार बढ़ रही सोने की कीमतें, देखें, आज के सोने के भाव!