सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों के अन्तर्गत चूरू जोन के ब्लॉक राजगढ के डेरा अनुयायियों के द्वारा राजगढ तहसील के गाँव नीमां के आसपास लगे ईंट भट्टा मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद परिवारों के करीबन 150 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये। वहीं जैसे ही डेरा अनुयायियों ने उक्त बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये तो गर्म वस्त्र पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा गर्म वस्त्र पाकर बच्चों की आँखे में खुशी के आँसू झलक पड़े। बच्चों के माता-पिता ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इस पावन शिक्षा का कोटि-कोटि आभार जताया। मौके पर नीमां सरपंच मानसिंह रैबारी, उपसरपंच भवंर सिंह, समुन्द्र सिंह व वीर सिंह धाणक के अलावा ब्लॉक राजगढ के डेरा अनुयायी प्रभूराम इन्सां, सम्पत इन्सां, किशन सिंह गौड़ इन्सां, दलीप मीणा इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, सुमेर सिंह इन्सां आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– अंकित इन्सां ने किया रक्तदान
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।