Welfare Work: अलवर से आए एक मंदबुद्धि की संभाल कर परिजनों तक पहुंचाया

Bhiwani News
Welfare Work: अलवर से आए एक मंदबुद्धि की संभाल कर परिजनों तक पहुंचाया

लोहारू (सच कहूँ न्यूज़)। Loharu News: डेरा सच्चा सौदा द्वारा स्थापित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स जहां अपने पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई क्षेत्र में 134 मानवता भलाई कार्यों को अंजाम दे रही है वही क्षेत्र में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का जहां इलाज करवाती है और उनकी सार संभाल कर रही है वहीं पर उनको बुद्धि आने पर उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य भी बखूबी करती है। Bhiwani News

जानकारी देते हुए जाखल ब्लॉक के 15 मेंबर राजेश कुमार 85 मेंबर मनु इन्सां ने बताया कि 1 महीने पहले एक मंदबुद्धि भाई विशेष रुप की हरकतें करता हुआ दिखाई दिया। जिसका पता लगते ही राजेश इन्सां, शमशेर इन्सां, मीर सिंह ने उसको नहलाया व उसका इलाज करवाकर उसको लोहारू डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में रखा और उसकी सेवा संभाल की। Bhiwani News

उन्होंने बताया कि डेरा प्रेमियों ने मंदबुद्धि द्वारा दिए गए अपने नाम पते को लेकर उनके परिजनों से संपर्क किया और कालू उर्फ असरू मेव निवासी ग्राम सैंथली तहसील अलवर सही पाया गया, तत्पश्चात उस व्यक्ति के परिजनो का पता लगवाकर प्रेमी राजेश इंसा 15 मेंबर व डेरा जिम्मेदार जयप्रकाश अलवर लेकर पहुंचे, अलवर से प्रेमी गुरु दयाल, प्रेमी मुंशीलाल अजीजपुर एवं प्रेमी निहाल सिंह 85 मेंबर व बहनों की उपस्थिति में उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। परिवार वालों ने संगत एवं सतगुरु का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Crime News: ओडिशा में महाराष्ट्र के खानाबदोश समूह के पांच सदस्यों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here