आवेदनों की होगी जांच, एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूँ की खरीद
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का कार्य जिले में शुरू हो चुका है। वहीं गेहूं के लिए सरकार की तरफ से एक अप्रैल से खरीद शुरू होगी। खरीद प्रभावित न हो इसके लिए जिला स्तर संबंधित विभागों व एजेंसियों की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। वीरवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में मंडियों व खरीद केंद्रों से उपज खरीद के बाद उठान के लिए मांगे गए टेंडर को खोला गया। Sirsa News
जिला में गेहूं के 68 खरीद केंद्र व सरसों के 14 खरीद केंद्रों से उठान के लिए विभाग द्वारा पूर्व में तीन बार टेंडर आमंत्रित किए गए थे, परंतु एक बार भी किसी ट्रांसपोर्टर ने टेंडर में हिस्सा नहीं लिया था। चौथी बार आमंत्रित टेंडर प्रक्रिया के लिए चार बजे तक आनलाइन आवेदन का समय था, जिसके बाद डीएफएससी मुकेश कुमार की निगरानी में टेंडर खोले गए। आज हैफेड कार्यालय में टेंडर के लिए किए गए आवेदनों की छंटनी का कार्य किया जाएगा।
अब बिना इस आईडी के गर्भवती महिलाओं का नहीं होगा अल्ट्रासाउंड!
हैफेड, डीएफएससी व एचडब्ल्यूसी करेगी खरीद, साढ़े पांच लाख एमटी का है लक्ष्य
इस बार भी भी जिले में हैफेड, डीएफएससी और हरियाणा वेयर हाउस की तरफ से एमएसपी पर खरीद की जानी है। हैफेड की ओर से जिला में साढ़े पांच लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। एजेंसियों की माने तो उनकी ओर से खरीद के लिए अपने स्तर पर बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है। अब उठान के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व स्टेट ट्रांसपोर्टर यूनियन की हड़ताल होने के कारण किसी भी ट्रांसपोर्टर ने काम लेने के लिए आवेदन नहीं किया था।
68 खरीद केंद्रों पर होनी है गेहूं की खरीद | Sirsa News
जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य शुरू होगा। इस बार पिछले साल से दो कम खरीद केंद्र बनाए गए है। यानी जिले में 68 खरीद केंद्र बनाए गए है। इनमें छह मंडियां, सात सब यार्ड और 55 खरीद केंद्र रहेंगे। मार्केट कमेटियों की तरफ से मंडियों व सब यार्ड में तैयारियां पूरी कर ली गई है। जबकि खरीद केंद्रों पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था किए जाने का कार्य लगातार जारी है। केंद्रों पर पड़े भूसे, उपलों, झाडियों व मिट्टी को हटाने के लिए मजदूरों को लगाया गया है। वहीं मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर सात लाख 68 हजार 20 एकड़ का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिले के कुल एक लाख 5 हजार 152 किसानों की तरफ से पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।
प्लान बी भी कर रखा है तैयार | Sirsa News
ट्रांसपोर्टर्स के साथ यदि उठान प्रक्रिया को लेकर सहमति नहीं बन पाती है तो प्रशासन की ओर से इस वर्ष आढ़तियों के साथ मिलकर मंडियों से खरीद के बाद उपज उठान की रूपरेखा भी तैयार की गई है। डीएफएससी मुकेश कुमार ने बताया कि यदि ट्रांसपोर्टर्स टेंडर प्रक्रिया के दौरान भी अपनी किसी मांग पर अड़ते हैं तो ऐसे में बी प्लान के तहत आढ़तियों के माध्यम से उठान करवाने के लिए मुख्यालय से दिशा-निर्देश भी मिल चुके हैं।
उठान कार्य के लिए तीन बार टेंडर आमंत्रित किए गए थे जिसमें एक भी ट्रांसपोर्टर ने हिस्सा नहीं लिया था। 27 मार्च को चार बजे तक टेंडर खोले गए है। आज प्राप्त हुए आवेदनों की छंटनी की जाएगी। – मुकेश कुमार, डीएफएससी सरसा।
Sirsa Weather: सिरसा में चली शीतलहर, फिर बढ़ेगा सर्दी का कहर?