मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखी जाएंगी जलदाय कर्मचारियों की मांगें

Hanumangarh News
मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखी जाएंगी जलदाय कर्मचारियों की मांगें

बजट संवाद कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री करेंगे महासंघ की ओर से प्रतिनिधित्व

हनुमानगढ़। राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ (बीएमएस) की ओर से 16 जनवरी को बजट संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष विभागीय कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा। संवाद कार्यक्रम में महासंघ की ओर से प्रदेश महामंत्री इन्द्राज घोटिया प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ (बीएमएस) के प्रदेश संगठन मंत्री किशोर नाथ सिसोदिया ने बताया कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों का प्रतिवेदन तैयार किया गया है जिसे 16 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। Hanumangarh News

प्रतिवेदन में सभी कार्य प्रभारित कर्मचारियों को ट्रेड के अनुसार पदोन्नति दिलाने, विभाग में योजनाओं के विस्तार को देखते हुए तकनीकी संवर्ग की केडर स्ट्रेन्थ तैयार करवाकर उसे स्वीकृत करवाने एवं तदनुसार नई भर्ती करने, विभिन्न पदों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, सभी तकनीकी कर्मचारियों को तृतीय चयनित वेतनमान में संशोधन करने, विभाग में सभी कर्मचारियों पर एमएसीपी लागू करने, सभी तकनीकी पदों का वेतनमान रिवाइज करने, फोरमैन द्वितीय का वेतनमान अलग से तय करने, राज्य स्तर पर राजस्व पर्यवेक्षक के पर्याप्त पद सृजित करने व उनका वेतनमान तय करने, शेष रहे सभी तकनीकी कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाने एवं जनता जल योजना के कर्मचारियों को नियमित वेतन श्रृंखला देकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, पे मैट्रिक्स में ग्रेड पे 9ए, 9बी व 10ए को हटाने, मीटर रीडर पद का वेतनमान पम्प चालक द्वितीय, फीटर द्वितीय एवं विद्युत कार द्वितीय के समान करने, देय लिवरेज राशि को मंहगाई के अनुरूप बढ़ाने आदि मांगों को शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने उक्त संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भारतीय मजदूर संघ को आमंत्रित किया है। इसमें भारतीय मजदूर संघ के सभी घटकों के प्रमुख प्रतिनिधि हिस्सा ले सकेंगे। Hanumangarh News

Patwari Protests: पटवारी बोले, सर्वेयर नियुक्ति के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दे रही सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here