अश्विनी चौबे ने कहा -बिहार के लिए होगी गर्व की बात
बक्सर। Buxar, Bihar News बिहार की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब बक्सर से भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के उप प्रधानमंत्री बनाने की डिमांड कर डाली। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में चौबे ने जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया कि यदि नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी। Buxar News
चौबे का कहना था कि नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर लंबे समय तक संयोजक की भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय राजनीति में उनका अनुभव काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो यह बिहार को जगजीवन राम के बाद एक और बड़ा सम्मान मिलेगा, जोकि बिहार के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
इस बयान के जरिए जहां नीतीश कुमार के राजनीतिक कद को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है, वहीं इसे भाजपा की रणनीतिक चाल भी माना जा रहा है। वर्णनीय है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी से चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं] जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ बैठक भी की गई थी। Buxar News
Trump Tariff News: अमेरिकी टैरिफ को लेकर अमित शाह का आया बड़ा बयान!